साल 2023 के आगाज के साथ ही टीम इंडिया अपने ही जमीं पर मंगलवार से मेहमान श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले (Ind vs Sl 1st T20I) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे से भिड़ेगी. अगर इस सीरीज के लिए कोई एक शख्स सबसे ज्यादा उत्साहित हैं, तो वह और कोई नहीं, बल्कि नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं. और आखिर हों भी क्यों न. आखिरकार हार्दिक पहली बार किसी द्विपीक्ष सीरीज में नियमित कप्तान की भूमिका में मैदान पर उतरेंगे. और जब उनकी कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, तो एक बड़ा रिकॉर्ड पर भी टीम की नजर होगी. और यह रिकॉर्ड है टी20 में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड.
"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे
"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने 20 खिलाड़ियों के चयन पर
बता दें कि इस मामले में इंग्लैंड दुनिया में नंबर एक टीम है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है, जबकि 9 मुकाबले गंवाए हैं, तो वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 में से 18 मैच जीतकर और 11 मैच गंवाकर कुल मिलाकर दूसरे नंबर है. वैसे भारत भी पाकिस्तान से ज्यादा दूर नहीं है.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक 26 मैचों में से 17 जीत दर्ज की हैं, तो 8 में उसे हार मिली है. वहीं, विंडीज के खिलाफ भी भारत के खाते में 25 में से उसे 17 मैचों में जीत मिली, जबकि सात में हार. अब ऐसे में अब भारत के पास एक और जीत दर्ज कर किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी सबसे ज्यादा जीत दर्झ करने और पाकिस्तान की बराबरी के साथ ही इंग्लैंड के रिकॉर्ड की ओर बढ़ने की दिशा में अच्छा मौका है. अब देखते हैं कि पहले मैच में जीत कप्तान का हार्दिक स्वागत करती है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट
मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट
VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें