भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20I) के बीच गुरुवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है. दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं. अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं. लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे. मनचंदा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं.
लगान के 'गोली' की तरह हाथ घुमाकर गेंद फेंकता है गेंदबाज, देखकर उड़ जाएंगे होश- Video
कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है. मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है, हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं.
फिल्म में गोली नामक किरदार की गेंदबाजी एक्शन चौंकाने वाली थी. गेंद करने से पहले गोली अपना हाथ को कई दफा घुमाता है और फिर जाकर गेंद करता है. वहीं, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर एक गेंदबाज को उसी तरह से गेंद करता देखा तो हैरान रह गए. यह वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
केवल 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने मुझसे कह दिया था, 'वर्ल्ड कप की टीम में होंगे'
बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर लसिथ मलिंगी की गेंदबाजी एक्शन बेहद ही कमाल की थी. मलिंगा अपनी गेंदबाजों के दौरान सही यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हुए थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स गेंदबाजी करते समय ऐसे झुक जाते थे कि लोग उन्हें 'मेढ़क' तक कहने लगे थे.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब