IND vs SA: टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, कप्तान Rishabh Pant पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

भारत ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामिबीया को हराकर अपने विजयी क्रम की शुरुआत की थी. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को लगातार हराकर तीनों सीरीज 3-0 से जीती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) की शुरुआत गुरुवार को होने जा रही है. ये भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले अपने युवा खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मौका है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तरोताजा रखने के लिए आराम दिया गया है. वहीं सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दी गई है. इस तरह भारतीय टीम काफी युवा नजर आ रही है. उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा प्लेइंग XI में मौका मिलने पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे. लगभग तीन साल बाद वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक भी ये मौके को अपने लिए भुनाना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें: PAK vs WI: बाबर आजम ने शतक जड़ तोड़ा विराट कोहली के ये बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 में टीम इंडिया के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत ने नाम अभी अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से लगातार 12 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. अफगानिस्तान ने फरवरी 2018 से सितंबर 2019 तक लगातार 12 टी20 जीतकर सबसे पहले ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद रोमानिया ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 में ये रिकॉर्ड हासिल किया. 

भारत ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामिबीया को हराकर अपने विजयी क्रम की शुरुआत की थी. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को लगातार हराकर तीनों सीरीज 3-0 से जीती है. अब टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जीत दर्ज कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

Advertisement

अगर भारत ऐसा करने में सफल होता है, तो लगातार 13 टी20आई मैच जीतने वाला भारत पहला देश बन जाएगा. इस लिहाज से दिल्ली टी20 में भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत के ऊपर जीत के सिलसिले को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

Advertisement

पंत को भविष्य के संभावित भारतीय कप्तान के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और छोटे फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते हुए अपनी काबिलियत साबित करने के लिए उनके पास इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने वनडे कप्तान के रूप में Mithali Raj की जगह ली, SL Series के लिए टीम का ऐलान

Advertisement

पंत ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले कहा, "बतौर कप्तान इससे मुझे काफी मदद मिलेगी (दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने से). जब आप कुछ समय तक एक ही चीज करते हो तो आप सुधार करते हो और इससे सीखना जारी रखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी."

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारतीय टीम : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन, मार्को यैनसेन.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.

Featured Video Of The Day
Mozambique Violence: भारतीयों की दुकानें और गोदाम क्यों जलाए गए अफ्रीकी देश में? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article