IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa T20I) के बीच रविवार को पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमों ने सीरीज साझा की जिससे मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थोड़े निराश दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि सीरीज से टीम को काफी सकारात्मक नतीजे मिले. भारत ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की जिसके बाद रविवार को यहां सीरीज के अंतिम मैच को सिर्फ 3.3 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. पंत ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह थोड़ा हताशा भरा हो सकता है लेकिन इसके काफी सकारात्मक पक्ष रहे, विशेषकर जिस तरह पूरी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जज्बा दिखाया. हम मुकाबला जीतने के विभिन्न तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, हम नए तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे थे.''
उन्होंने कहा, ‘‘गलतियां होती हैं लेकिन हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पहली बार इतने टॉस गंवाए (पंत ने सीरीज में पांचों टॉस गंवाए) लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है इसलिए मैं इसके बारे में काफी ज्यादा नहीं सोच रहा.''
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
पंत ने कहा कि टीम की नजरें अब इंग्लैंड में एक से पांच जुलाई तक होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को जीतने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘टीम के नजरिए से देखा जाए तो अब इंग्लैंड में अंतिम टेस्ट मैच जीतना है और निजी तौर पर मैं टीम की जीत में अधिक योगदान देना पसंद करूंगा.''
साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज भी मैच रद्द होने से निराश दिखे. महाराज ने कहा, ‘‘काफी निराशाजनक है कि पूरा मैच खेलने को नहीं मिला. यह रोमांचक दौरे का रोमांचक अंत होता लेकिन हम मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते. अगर आप देखें को शुरुआती मुकाबलों में हमने कुछ संयोजन आजमाए. हमारा कार्य प्रगति पर है और हम विभिन्न संयोजनों को आजमा रहे हैं जिससे कि देख सकें कि विश्व कप से पहले हमारी टीम कैसी होगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की मजबूत टीम थी जिसका हमने सामना किया लेकिन हम किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते थे.''
* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान