India vs South Africa, 5th T20I भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां खेला जा रहा पांचवां और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश के कारण सिर्फ 3.3 ओवर के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीम ने 2-2 से सीरीज साझा की. दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मैच जीते थे जिसके बाद भारत ने वापसी करते हुए अगले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की. आखिरी टी-20 मैच रद्द होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया और इस सीजन में भारत को क्या हासिल हुआ उसके बारे में बात की है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
इरफान ने अपने ट्वीट मं लिखा, ईशान किशन, हार्दिक, दिनेश की बल्लेबाजी, चहल, हर्षल और भुवी की गेंदबाजी. भारत के लिए सकारात्मक और निश्चित रूप से पिछले दो मैचों से ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिला होगा. उन्होंने गेंदबाजों को बखूबी संभाला.'
दरअसल भारत को पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत के विकल्प कप्तान पंत की कप्तानी पर भी सवाल ख़ड़े हुए थे. लेकिन तीसरे और चौथे टी-20 में भारत को जीत मिली जिसके बाद पंत की कप्तानी भी सराहना हुई थी. यही कारण रहा कि इरफान ने पांचवें टी-20 के रद्द होने के बाद ट्वीट कर इस सीजन में भारत के लिए क्या पॉजिटिव रहा उसके बारे में बात की है.
पांचवें और आखिरी टी-20 की बात करें तो मैच शुरू होने से ठीक पहले बारिश आ गई और मुकाबले की शुरुआत में 50 मिनट का विलंब हुआ जिससे मैच को 19 ओवर का कर दिया गया.भारतीय पारी के चौथे ओवर में एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया. दूसरी बार बारिश के खलल तक भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बनाए थे। मैच के दौरान सिर्फ 16 मिनट का खेल हो पाया.
चोटिल तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इशान किशन ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्कों के साथ खाता खोला.
लुंगी एनगिडी (छह रन पर दो विकेट) ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों किशन (15) और रुतुराज गायकवाड़ (10) को पवेलियन भेजकर भारत को दोहरा झटका दिया. एनगिडी की सीधी और धीमी गेंद को चूककर किशन बोल्ड हुए जबकि गायकवाड़ ने मिड आन पर ड्वेन प्रिटोरियस को आसान कैच थमाया. इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इस समय तक कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे जबकि श्रेयस अय्यर ने खाता नहीं खोला था.
* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान