IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर और इशांत शर्मा ने खोला पिच का राज

सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पिच के मिजाज के बारे में बताया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सेंचुरियन टेस्ट से पहले पिच को लेकर श्रेयस और इशांत ने रखी अपनी राय
  • सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला
  • बुमराह और मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन में मचाया धमाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सेंचुरियन:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जानें वाले टेस्ट श्रृंखला की क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार है. लोगों के इंतजार का यह पल जल्द ही समाप्त होने वाला भी है. दरअसल दोनों टीमों के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत आगामी 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) मैदान में शुरू हो रही है. आगामी मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. आए दिन बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में विराट सेना को मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.

इस बीच सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ बातचीत में सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान के बारे में अपनी राय रखी है. बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए जानकारी में टीम इंडिया के 27 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया है कि यह मैदान गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके अलावा उन्होंने बताया विकेट पर काफी घास है जिससे गेंद को काफी उछाल मिल रही है. 

गुरु राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र

श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के 33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भी पिच को लेकर अपनी राय रखी है. शर्मा का मानना है की विकेट से थोड़ी स्विंग मिल रही है. उन्होंने कहा, 'शुरू में विकेट गिला था. इस दौरान गेंद थोड़ी घूम रही थी.'

उन्होंने आगे बात करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की जमकर सराहना  की. उन्होंने कहा, 'जस्सी और शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, और बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला.'

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाले लक्ष्य सेन क्यों देखना चाहते हैं Spiderman?

. ​

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS