IND vs SA: केरला फैंस ने ‘किंग कोहली’ का इस अंदाज में किया स्वागत, विराट के लिए ऐसा क्रेज पहले नहीं देखा होगा

एशिया कप में अपना 71वां शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार 63 रनों की पारी खेली थी. वर्ल्ड कप से पहले कोहली के फॉर्म में वापस आने से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA 1st T20I) के लिए टीम इंडिया केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म वापस पाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच (IND vs AUS) में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया. लंबे समय के बाद भारतीय टीम (Team India) तिरुवनंतपुरम में एक्शन में नजर आने वाली हैं. आगामी मैच के लिए फैंस के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है.

इस सिलसिले में एक फैन ग्रुप AKVKFA (ऑल केरला विराट कोहली फैन एसोसिएशन) ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली का एक विशालकाय फ्लेक्स बनाया है. कोहली के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं लेकिन सुपर स्टार खिलाड़ी के लिए अपना प्यार जताने का ये एक शानदार तरीका सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  

इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले डेथ ओवरों की अपनी गेंदबाजी बेहतर करने और बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास देने के इरादे से उतरेगी.

भारत ने घरेलू द्विपक्षीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में दोनों टीमों का सामना होगा लेकिन उसमें हालात अलग होंगे. दोनों टीमें इन तीन मैचों में अपनी कमजोरियों का पता करके उन पर मेहनत कर सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि डेथ गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी रोहित शर्मा कर चुके हैं. देखना ये होगा कौन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महारात, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नोर्किया, वेन परनेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स.

मैच का समय : शाम सात बजे से.

(भाषा के इनपुट के साथ)

VIDEO: तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही SKY ने जीता लोकल फैंस का दिल, उनके इस अंदाज पर राजस्थान रॉयल्स भी फिदा

* Video: पाकिस्तानी प्लेयर ने डाइव लगाकर लिया हैरान कर देने वाला कैच, देखकर दंग रह गया इंग्लिश बल्लेबाज

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party