Ind vs Sa: रोहित की क्लास को लेकर इरफान ने कह डाली बड़ी बात, पूर्व ऑलराउंडर की यह मिड इनिंग शो भविष्यवाणी सच निकली

India vs South Africa: जब तक रोहित शर्मा पिच पर थे, ऐसा लग रहा था कि रन मानो बह रहे हैं और भारत पौने चार सौ के आस-पास का स्कोर खड़ा करेगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs South Africa: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में रविवार को ईडन गार्डंस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IndvSa) के बीच खेले गए लीग मुकाबले में बहुत ही नाटकीय क्रिकेट देखने  को मिली.  जहां भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 का स्कोर खड़ा किया, तो उस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की बुरी तरह हवा निकल गई, जिसने अभी तक टूर्नामेंट पहले बैटिंग करते हुए चार बात साढ़े तीन सौ से ऊपर का स्कोर खड़ा किया है. और एक बार फिर से साबित हुआ कि लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकियों को लकवा मार जाता है. बहरहाल, ईडन की इस पिच को लेकर खूब बातें हो रही हैं. जब मैच से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पिच देखी, तो वह बाग-बाग हो गए थे. और यह भारतीय बैटिंग से दिखा भी, लेकिन सवाल यह है कि दूसरी पारी में ऐसा क्या हो गया. साफ है कि इस पिच पर बैटिंग की जा सकती थी, लेकिन पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नजरिया अलग ही सामने आया है.

पठान की सोच पिच को लेकर जुदा

इरफान ने कमेंट्री के दौरान कहा कि जब रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी आसान दिखाई पड़ी, लेकिन यह पिच उनती आसान नहीं थी, जितना रोहित ने इसे देखने में बना दिया. और यही उनकी क्लास है. वैसे पठान का एक और दावा सटीक निकला. 

Advertisement

पठान की बात एकदम सच निकली

इरफान ने भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद मिड शो में कहा था कि कोई एक भारतीय स्पिनर पांच विकेट लेगा. और पठान की बात पर रवींद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार अंदाज में मुहर लगा दी. जब जड्डी ने पांच विकेट लेकर पठान की भविष्यवाणी सच कर दिखाई, तो इरफान ने ट्वीट कर उनकी पीठ थपथपाई 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra