कप्तान रोहित शर्मा के बिना इस साल एक भी मैच नहीं जीता भारत, SA ने हर मैच में हराया, जानिए आंकड़े 

भारतीय टीम ने इस साल कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 11 जीते और 7 हारे हैं. भारत के ये सभी 11 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत के खिलाफ 2022 में अजय है साउथ अफ्रीका
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी की खूब आलोचना हो रही है. साउथ अफ्रीका ने रविवार को कटक के बारबती स्टेडियम में खेले गए मैच (IND vs SA) में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. ये हार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद आई है. पहले मैच में प्रोटीज टीम ने भारत को सात विकेट से हराया था. इसी के साथ मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में अब 2-0 से आगे चल रही है. 

यह भी पढ़ें : "वो पिछले 10 सालों में सबसे रोमांचक संभावनाओं में से एक है", इस दिग्गज ने Umran Malik को टीम में खेलाने की वकालत की 

रोहित शर्मा को सीरीज के लिए आराम दिए जाने की वजह से पहले केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो जाने की वजह से राहुल इस सीरीज से बाहर हो गए. उसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया. 

Advertisement

पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे पंत अपने शुरुआती दो मुकाबलों में फेल साबित हुए हैं. दोनों की मैच में उनके कई फैसलों पर दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाए हैं. जैसे पहले मैच में गेंदबाजों का रोटेशन हो या दूसरे टी20 में दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला. 

Advertisement

लगातार हार से फैंस को आई रोहित शर्मा की याद

इस वजह से लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान पंत फैंस के निशाने पर आए. भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की है. इसी के साथ वो टीम इंडिया के 'असल कप्तान' रोहित शर्मा को भी मिस कर रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स ने पंत की तुलना रोहित शर्मा के साथ करना शुरू कर दिया. 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भी रोहित टीम के साथ नहीं थे और केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. भारत के लिए ये दौरा बेहद खराब गया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. 

यह भी पढ़ें : IPL Media Rights : कैसा रहा नीलामी का पहला पूरा दिन, कितनी और कौन सी कंपनियां थी दौड़ में, जानिए सब कुछ

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2022 में टीम इंडिया ने इस साल अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 8 टी20, 6 वनडे और 4 टेस्ट शामिल हैं. इसमें भारत ने 6 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच जीत हैं.  

गौर करने वाली बात ये है जिन 7 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार मिली है वो सभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैं. यानी दक्षिण अफ्रीकी टीम इस साल भारत के खिलाफ अब तक अजय रही है. उन्होंने भारत को 2 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच में हराया है. 

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इन सभी 7 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है.

साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन

       टेस्ट                    विजेता              भारतीय कप्तान
3-6 जनवरी          साउथ अफ्रीका        विराट कोहली
11-14 जनवरी      साउथ अफ्रीका         केएल राहुल

      वनडे               विजेता                भारतीय कप्तान
19 जनवरी         साउथ अफ्रीका         केएल राहुल
21 जनवरी         साउथ अफ्रीका         केएल राहुल
23 जनवरी         साउथ अफ्रीका         केएल राहुल

    टी20               विजेता                भारतीय कप्तान
9 जून              साउथ अफ्रीका         ऋषभ पंत
12 जून            साउथ अफ्रीका         ऋषभ पंत

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India