IND vs SA 2nd Test: गुजरे साल यह पहलू चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला

SA vs IND 2nd Test: यह सही है कि टीम इंडिया को गुजरे साल टेस्ट क्रिकेट में खासी सफलता मिली है, लेकिन पुजारा के बल्ले ने बहुत ही ज्यादा निराश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
SA vs IND 2nd Test: चेतेश्वर पुजारा पर दूसरे टेस्ट में नजरें रहेंगी आलोचकों की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुजारा की विराट चुनौती!
  • यह पुजारा को आखिर क्या हुआ?
  • जोहांसबर्ग में पुजारा टेस्ट पर !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

South Africa vs India 2nd Test: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल सोमवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंद है, लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अपने हौसले से लड़ाई लड़नी पड़ रही है और पुजारा एक बार फिर से जोहांसबर्ग में एक बड़े टेस्ट पर होंगे क्योंकि अगर उनका हाल सेंचुरियन जैसा ही रहा, तो वह मुसीबत में फंस सकते हैं. 

यह सही है कि टीम इंडिया को गुजरे साल टेस्ट क्रिकेट में खासी सफलता मिली है, लेकिन पुजारा के बल्ले ने बहुत ही ज्यादा निराश किया है. पिछले साल जनवरी से सेंचुरियन तक खेले 14 टेस्ट में पुजारा सिर्फ 28 .08 का ही औसत निकाल सके हैं. और भारत की दूसरी वॉल करार दिए गए पुजारा के बल्ले से इन 14 टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं निकला है. 

यह भी पढ़ें:   इस वजह से आर. अश्विन के लिए दूसरे टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाना है एक बड़ी चुनौती

इसमें भी हैरानी की बात यह है कि भारत में खेले गए छह टेस्ट मैचों में पुजारा के बल्ले से सिर्फ 22.80 के ही औसत से रन निकले, तो विदेशी धरती पर उनका औसत 34.69 का रहा. सबसे हैरानी की बात बात यही रही कि घरेलू पिचों पर भी पुजारा का औसत 25 के पार नहीं गया. कुल मिलाकर न सिर्फ घर में बल्कि विदेशी जमीं पर भी पुजारा के बल्ले को इस साला लकवा ही मारा रहा.

यह भी पढ़ें:  ये फाइनल XI उतरेंगी दोनों देशों की दूसरे टेस्ट में, अन्य बातें भी जान लें

पुजारा के लिए चिंता उनका प्रदर्शन तो है ही, बल्कि अब इसे और ज्यादा बल प्रदान कर दिया है पहले टेस्ट में बाहर बैठाए गए श्रेयस अय्यर ने, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही कानपुर में अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया था. और इस बात ने पुजारा और रहाणे पर सेंचुरियन से पहले बहुत ही ज्यादा दबाव बना दिया था. पहले टेस्ट में रहाणे ने तो पहली पारी में 48 रन बनाकर अपने ऊपर छाया दबाव कुछ हद तक हटा दिया, लेकिन इसने पुजारा को घेर लिया. पुजारा जहां पहली पारी में खात नहीं खोल सके, तो दूसरी पारी में उन्होंने 16 रन बनाए. 

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में CM Yogi का खौफ! एनकाउंटर में घायल बदमाश गिड़गिड़ाए, बोले - अब UP नहीं आएंगे | UP Police