IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, धोनी के बाद ऐसा करने वाले होंगे दूसरे कप्तान

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. बुधवार 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत जर्द कर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका

Rohit Sharma Eyes on to Create history: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. बुधवार 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत जर्द कर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी. टीम इंडिया को सेंचुरियन में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम अभी सीरीज में 0-1 से पीछे हैं. भारतीय टीम केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ना सिर्फ पहली हार का बदला लेना चाहेगी बल्कि क्लीन स्वीप से भी बचना चाहेगी. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक इतिहास रचने को मौका होगा, जो उनसे पहले सिर्फ टीम इंडिया के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कर पाए हैं.

भारतीय टीम अगर केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल हो जाती है तो रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और टीम इंडिया ने इस देश के आठ दौरे किए हैं और सिर्फ एक बार टीम अफ्रीकी देश में टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल हो पाई है. धोनी की कप्तानी में 2010-11 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी. 2010-11 के अलावा, भारत को 1992-93, 1996-97, 2001-02, 2006-07, 2013, 2018 और 2021-22 में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

वहीं केपटाउन टेस्ट की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कि युवा बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की "चुनौतीपूर्ण" परिस्थितियों से निपटने का तरीका ढूंढना होगा. रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बुधवार से न्यूलैंड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए परिस्थितियां सेंचुरियन से बहुत अलग होंगी. रोहित शर्मा ने पिच को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि पिच काफी हद तक सेंचुरियन जैसी ही दिख रही है.

Advertisement

बता दें, रोहित शर्मा चोट के कारण 2021-22 में में टीम के साथ अफ्रीकी देश के दौरे पर नहीं गए थे. भारत के टॉप ऑर्डर के छह बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाजी पहली बार अफ्रीकी दौरे पर आए हैं और वो इस दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. रोहित शर्मा भी पहले मैच में फ्लॉप रहे थे. हालांकि, रोहित शर्मा को उम्मीद है कि सीरीज के पहले टेस्ट के बाद खिलाड़ियों को फायदा होगा.

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा,"किसी न किसी स्तर पर हम सभी को इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है. मुझे यकीन है कि उन्होंने पहले गेम से बहुत कुछ सीखा होगा और कल उनके लिए यह समझने का एक और अवसर है कि क्या आवश्यक है." उन्होंने कहा,"यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी बारे में है."

Advertisement

ऐसी है दोनों टीमें:

भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवींद्र जड़ेजा , श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, जुबैर हमजा, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: भारत के लिए बुरी खबर, दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले परेशानी में ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: "चौंकाने वाली बात है..." शाहीन अफरीदी को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह तो पाकिस्तानी दिग्गज का माथा ठनका

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार
Topics mentioned in this article