Dean Elgar: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Dean Elgar in IND vs SA Test: डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Dean Elgar: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Dean Elgar: केपटाउन में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में जो देखने को मिला, उसकी शायद की किसी ने कल्पना की हो. सालों बाद ऐसा हुआ कि मैच के पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जितने विकेट गिरे उससे 133 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. यह टेस्ट मैच डीन एल्गर के करियर का आखिरी मुकाबला है. बावुमा इस मैच में चोट के चलते बाहर हैं. ऐसे में डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, डीन एल्गर का आखिरी मैच यादगार नहीं रहा और वो पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बना पाए. इस दौरान उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहेगा.

दरअसल, डीन एल्गर अपने आखिरी टेस्ट मैच में एक ही दिन में दो बार आउट होने वाले टेस्ट इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. डीन एल्गर ऑस्ट्रेलिया के जैक बैरेट के बाद अपने आखिरी टेस्ट के एक ही दिन में दो बार आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. बैरेट का आखिरी टेस्ट 1890 में था.  डीन एल्गर ने अफ्रीकी टीम के लिए पहली पार में 4 तो दूसरी पारी में 12 रन बनाए.

बता दें, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारत की पहली पारी को मिलाकर कुल 349 गेंदें फेंकी गई.  यह किसी टेस्ट में दोनों टीमों द्वारा अपनी-अपनी पहली पारी में खेली गई गेंदों की संख्या के मामले में दूसरी सबसे कम है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 के मेलबर्न टेस्ट की पहली दो पारियां 287 गेंदों में सिमट गई थी.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. डीन एल्गर पहली पारी में मोहम्मद सिराज का शिकार बने थे. पहले दिन के पहले सेशन में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की 46, रोहित शर्मा की 39 और शुभमन गिल की 36 रनों की पारी के दम पर 153 रन बनाए.

भारत ने अपने आखिरी के 6 विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवा दिए, जो अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है. भारत ने पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 100 से कम रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दिन के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी को आए अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बना पाए. एल्गर दूसरी पारी में मुकेश कुमार का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Awards 2023: ये खिलाड़ी 'इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' की दौड़ में शामिल, इस भारतीय को भी मिली जगह

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: पहले दिन आई विकटों की बाढ़, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड, 133 साल बाद हुआ ऐसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article