IND vs SA 2nd Test: पहले दिन आई विकटों की बाढ़, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड, 133 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs SA 2nd Test match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ घटा. मैच के पहले सेशन में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs SA 2nd Test: पहले दिन विकटों की आई बाढ़,

IND vs SA 2nd Test Day 1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ घटा. मैच के पहले  सेशन में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की पारियों के दम पर भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा ही था कि अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया और भारत के आखिरी के छह बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा ही. इस मैच में भारत के छह बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए जो कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड है. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे, जिसके बाद पिच को लेकर सवाल तो उठे ही, कई बड़े से बड़े रिकॉर्ड भी टूटे.

टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. यह टेस्ट के पहले दिन गिरे दूसरे सर्वाधिक विकेट है. साल 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में कुल 22 विकेट गिरे थे. यानि 133 सालों बाद यह रिकॉर्ड टूटा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न में हुए टेस्ट मैच में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे और यह किसी भी टेस्ट के पहले दिन गिरे सबसे अधिक विकेट हैं.

Advertisement

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

Advertisement

इसके अलावा किसी टेस्ट मैच में एक दिन गिरे सर्वाधिक विकटों की लिस्ट में यह मैच छठे स्थान पर आ गया है.

Advertisement

टेस्ट में एक ही दिन में सर्वाधिक विकेट
27 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दिन 2)
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (पहला दिन)
24 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 (दिन 2)
24 - भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2011 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024 (पहला दिन)

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो मोहम्मद सिराज ने सुबह छह विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर समेट दी. सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका का यह 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है.

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 55 पर समेटने के बाद विराट कोहली की 46, रोहित शर्मा की 39, शुभमन गिल की 36 और केएल राहुल की 8 रनों की पारी के दम पर भारत ने 153 रन बनाए. भारत ने अंतिम सत्र में 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिये.  भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला. लुंगी एनगिडी (30 रन देकर तीन विकेट) और कागिसो रबाडा (38 रन देकर तीन विकेट) ने अंत के छह में से पांच विकेट झटके जिससे उन्होंने बढ़त 100 से कम रहने दी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में आक्रामकता के साथ अधिक सतर्कता भी दिखायी जिससे उसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 62 रन बना लिये और अभी वह 36 रन से पीछे है.

यह भी पढ़ें: "न्यूजीलैंड दौरे के लिये..." कमजोर टीम चुनने को लेकर हुई आलोचना पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ी चु्प्पी, सफाई में कही ये बात

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने 47 गेंदों के अंदर झटके पांच विकेट, अफ्रीकी बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: Uddhav Thackeray VS Eknath Shinde, असली शिवसेना कौन? जनता ने बताया
Topics mentioned in this article