- शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन कमजोर रहा
- गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन पंत की फील्ड प्लेसमेंट और बॉडी लैंग्वेज को लेकर अश्विन ने चिंता जताई
- पंत की गैर-जिम्मेदाराना बैटिंग के कारण भारत को मुश्किल में डाल दिया गया, जिससे आलोचनाएं तेज हुई हैं
Ashwin on Rishabh Pant: शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे पंत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न सिर्फ बल्ले से असफल रहे बल्कि कप्तान के तौर पर भी विफल नजर आए हैं. टेस्ट मैच में उनके स्ट्रेटेजिक फैसलों की भी काफी आलोचना हो रही है, यही कारण है कि गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन पंत की फील्ड प्लेसमेंट और बॉडी लैंग्वेज को देखकर, भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दुखी हैं. अश्विन, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पंत की बॉडी लैंग्वेज देखकर खुश नहीं थे. अश्विन ने X पर लिखा, "मुझे सच में उम्मीद है कि हम दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए वापसी कर सकते हैं, लेकिन बॉडी लैंग्वेज को लेकर मैदान पर जो इशारे मिल रहे हैं, वे बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं" अश्विन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गुवाहाटी टेस्ट में पंत पहली बार सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन पहली पारी में उनकी गैर-जिम्मेदाराना बैटिंग ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था. पहली पारी में, पंत को मार्को जेनसन ने आउट कर दिया था. पंत ने मुश्किल समय में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था, जिसको लेकर हर तरफ पंत की आलोचना हो रही है.
वहीं, टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमजोर हल्की पड़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भारत पर 450 से ज्यादा रन की लीड हासिल कर ली है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, एशिया में चौथी पारी में 400+ रन का टारगेट कभी भी सफलतापूर्वक चेज़ नहीं किया गया है. ऐसे में भारत के लिए इस टेस्ट मैच को बचाना मुश्किल हो सकता है. यदि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रा भी करती है तो सीरीज 1-0 से हराएगी. इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर पर 3-0 से सीरीज में पटखनी दी थी.














