Ind vs Rsa 2nd ODI: विराट कोहली का नया विश्व रिकॉर्ड, यह नंबर-11 क्रिकेट जगत कभी नहीं भूलेगा

Virat Kohli, India vs South Africa: विराट कोहली ने यूं तो करियर में कई बड़े धमाके किए हैं, लेकिन स्पेशल-11 अगर फैंस की टी-शर्ट पर दिख जाए, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व कप्तान विराट कोहली
X: socil media

ऐसा लग रहा है पूर्व कप्तान विराट कोहली मानो एक नहीं, बल्कि कई प्वाइंट प्रूव करने का मिशन बनाए हुए हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में दूसरे वनडे में मानो वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने कुछ दिन पहले ही रांची में छोड़ा था. पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली लेफ्जी मार्को जानसेन की गेंद पर धीमे से लांग-ऑन  पर खेलकर जैसे ही एक रन लिया, तो पूर्व कप्तान ने करियर का 53वां शतक जड़ दिया. लेकिन इससे इतर उन्होंने अपने चाहने वालों को नंबर-11 का वह खास तोहफा दिया, जो आने वाले समय में अगर चाहने वालों की टी-शर्टों पर दिख जाए, तो आप चौंकिगा बिल्कुल भी मत क्योंकि यह नंबर-11 वेरी-वेरी स्पेशल है. यूं तो क्रिकेट में नंबर-11 कई बातों से जोड़ा है. खिलाड़ियों की जर्सी नंबर से लेकर अलग-अलग आंकड़ों तक, लेकिन जो कोहली ने कर डाला है, वह वनडे इतिहास के करीब 54 साल में कोई भी बल्लेबाज पहले कभी नहीं कर सका!

कोहली और विराट, नंबर-11 बहुत ही खास!

इस नंबर-11 का रिश्ता है वनडे में लगातार दो या इससे ज्यादा बार शतक जड़ने से. विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में 53वें शतक के साथ यह कारनामा करियर में 11वीं बार किया. और इससे यह आंकड़ा उनके करियर में इतना स्पेशल हो गया कि आने वाले समय में अगर नंबर-11 का लॉकेट या यह नंबर उनके किसी वाहन पर दिखा जाए, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी! वैसे  कोहली का नंबर-11 कितना वेरी-वेरी स्पेशल है, यह आप इससे बात से समझ सकते हैं कि विराट के बाद इस मामले में दूसरा नंबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबीडि विलियर्स का है, जिन्होंने लगातार दो या इससे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा 6 बार किया है. कोहली से पांच बार कम.

दक्षिण अफ्रीका को सपने में रुलाएंगे कोहली

जब कारनामा ऐसा हो, तो भला कौन सा देश नहीं रोएगा. कोहली का या शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक रहा. चलिए जाने कोहली ने प्रोटीज के खिलाफ आखिरी तीन पारियों में कब-कब और कहां शतक बनाया. 

रन              स्थान             साल

101*            कोलकाता          CWC 2023

135              रांची                  2025

102              रायपुर               2025

कोहली सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

विराट कोहली विश्व कप क्रिकेट में सिर्फ ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने प्रोटीज के खिलाफ 7-7 शतक बनाए हैं. और अब कोहली जब विशाखापट्टम में या आगे कभी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, तो उनके पास केन विलियमसन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद भवन में PM Modi की Amit Shah और JP Nadda का साथ खास बैठक