Ind vs Pak: इन 3 बड़े फायदे के साथ टीम रोहित पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी मैदान पर, दावेदार तो भारत ही है

India vs Pakistan: करोड़ों भारतीय फैंस शुक्रवार को खेले जाने वाले मेगा मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Troph 2025:
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रविवार को महामुकाबला होने जा रहा है. और करोड़ों फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं.  इस मैच में भारतीय टीम जीत की दावेदार के तौर पर उतरेगी, तो इसके पीछे कई कारण होंगे. टीम इंडिया की फॉर्म के अलावा कई फैक्टर रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) एंड कंपनी को फायदा पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.सबसे पहले तो भारत यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, जिससे पाकिस्तान को अपनी मेजबानी में अपनी जमीन पर खेलने का एडवांटेज नहीं मिलने जा रहा है. दूसरे, टीम इंडिया दुबई में आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग करती रही है और हाल-फिलहाल में वहां की परिस्थितियों से अधिक परिचित है, जबकि पाकिस्तान को यात्रा करके यहां आना होगा और पिच और मौसम से तालमेल बैठाना होगा. बहरहाल, आपको उन 3 बड़े एडवांटेज के बारे में बता देते हैं, जिनके साथ टीम इंडिया रविवार को पड़ोसी देश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये खिलाड़ी कभी भी पलट देंगे बाजी, आप भी देखें एक नजर

1. भारतीय स्पिनर पड़ोसी पर भारी

दुबई की पिच पाकिस्तान की पिचों की तुलना में कम स्कोर वाली और स्पिनरों की मददगार है टीम इंडिया के पास उनकी स्कवॉड में पांच शानदार स्पिनर हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं. पाकिस्तान की टीम इस मोर्चे पर जूझती दिखाई दे रही है.

2. भारत के साथ जीत का एडवांटेज

इस मैच में भारत के ऊपर टूर्नामेंट में बने रहने का दबाव भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच 6 विकेट से जीता था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है. भारत के खिलाफ एक और हार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देगी. पाकिस्तान में करीब तीन दशक बाद कोई बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. पाकिस्तान अंक तालिका में अपने खराब रन रेट के कारण सबसे निचले स्थान पर है. मोहम्मद रिजवान की टीम को ये दबाव भी झेलना होगा.

Advertisement

3. हालिया फॉर्म भी भारत के साथ

हालिया फॉर्म की बात करें तो पाकिस्तान को पिछले पांच वनडे मैचों में केवल दो जीत मिली हैं, जबकि भारत ने इतने ही मैचों में सिर्फ एक मुकाबला हारा है. ऐसे में पाकिस्तान के सामने भारत की तुलना में मुश्किलें कहीं अधिक हैं. उनके बल्लेबाज फखर जमान भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं, भारतीय टीम उसी विजयी संयोजन के साथ उतरने के लिए तैयार है जिसने बांग्लादेश को मात दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: America के शेयर बाजार में गिरावट | Hamas ने 6 इजरायली बंधकों को किया रिहा
Topics mentioned in this article