- पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक लगाया
- फरहान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और गन फायरिंग स्टाइल में जश्न मनाया
- भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को देखते हुए फरहान के इस जश्न ने विवाद और बढ़ा दिया
Sahibzada Farhan Gun Celebration Controversy IND vs PAK: पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाया और जश्न मनाया. अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने 34 गेंदों में पचास रन पूरे किए और “बंदूक चलाने” (Sahibzada Farhan Gun Firing Celebration) के अंदाज में सेलिब्रेट किया. फरहान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में 91 रन बना लिए. शुरुआत में वह थोड़ा धीमे रहे, लेकिन सलामी साथी फ़ख़र ज़मान के आउट होने के बाद उन्होंने तेजी पकड़ ली. इस दौरान उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला, जब अभिषेक शर्मा ने आउटफील्ड में उनके कैच नहीं पकड़ पाए.
साहिबज़ादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर मचा बवाल
जश्न ऐसे मनाया मानों क्या बड़ा ऐतिहासिक कारनामा कर दिया. बल्लेबाज अगर अर्धशतक बनाता है तो जश्न भी मनाएगा ही, लेकिन फरहान के जश्न ने एक नया विवाद पैदा कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में जिस तरह से तनाव का माहौल रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि साहिबजादा फरहान 'गन सेलिब्रेशन' से किसकी ओर निशाना लगा रहे थे.
क्या ACC या PCB साहिबजादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर लेगा एक्शन?
साहिबजादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' (Sahibzada Farhan Gun Celebration vs India) को लेकर अब बहस तेज हो गई है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है की जिस पाकिस्तान टीम, उनके बोर्ड (PCB) और साथ ही साथ एसीसी (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए लीग मुकाबले में हाथ ना मिलाने (IND vs PAK No Handshake COntroversy) को लेकर इतना बवाल काटा था और यहां तक की एशिया कप के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था, हालांकि ऐसा कुछ किया नहीं बस यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले झूठा माहौल बनाया गया.
अब सवाल ये है की क्या उनके द्वारा अपने टीम के खिलाड़ी के इस शर्मनाक सेलिब्रेशन को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगा या इसको पाकिस्तानी खिलाड़ी के द्वारा एक दिलेर सेलिब्रेशन करार दे दिया जाएगा, अगर पीसीबी या पाकिस्तान टीम द्वारा अगर साहिबजादा फरहान की तरफदारी हो तो चौंकने वाली बात नहीं होगी क्योंकि ऐसी हरकते इनके अतीत का हिस्सा रही हैं.
ऐसे में अब सबकी नज़र आईसीसी के तरफ होगी की वो भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव के माहौल के बीच पाकिस्तान को कितना और किस अंदाज में गलती की सजा देता है
ये सेलिब्रेशन इस बात पर और मोहर लगाता है की किस सोच के साथ आप मैदान में खेल रहे हो और आपके अंदर कितनी खेल भावना है और खेल को लेकर आपके अंदर कितना सम्मान है. आपको बता दें की मैदान के बाहर भी दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, और उसके बाद सीमा पर हुई गोलीबारी ने रिश्तों को और बिगाड़ दिया. ऐसे में साहिबजादा फरहान के इस गन सेलिब्रेशन पर विवाद और गहरा सकता है.
अब देखना होगा की क्या भारतीय टीम या बीसीसीआई के तरफ से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज की जाती है या नहीं, या फिर मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट के तरफ से इस मामले में कोई कार्यवाई की जाएगी इसपर फैंस की नज़र बनी रहेगी.
भारत ने ग्रुप चरण में सभी मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की.