भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ज़बरदस्त भिडंत होने वाली है. इतिहास में भी जब-जब ये टीमें एक-दूसरे से टकराती हैं तो रोमांच अलग ही स्तर पर होता है. इसी बीच एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी एक सीक्रेट मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ख़ास बात ये है कि अगर रोहित शर्मा इस बार टूर्नामेंट में ये एक उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. कौन-सा वो मिशन है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं और इसका पाकिस्तान की हार से क्या संबंध है, आगे हम आपको बता रहे हैं.
करने वाले हैं ये कमाल
भारत के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती विश्व के गिने-चुने बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हैं. इसी बीच रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. दरअसल रोहित शर्मा अगर इस एशिया कप में 89 रन बना देते हैं तो वे एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. ऐसा करने पर वे भारत के ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगें. क्योंकि सचिन तेंदुलकर इस वक्त एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. सचिन के नाम एशिया कप के 23 मैचों में कुल 971 रन दर्ज हैं. वहीं रोहित शर्मा ने एशिया कप के 27 मैचों में कुल 883 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज़ 88 रन दूर हैं. यहां तक कि विराट कोहली भी एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से पीछे हैं. विराट ने एशिया कप में कुल 776 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान को हरा बना सकते हैं रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अगर रोहित शर्मा ये 89 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो निश्चित तौर पर ये रन भारत की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें. भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला इसलिए भी रोमांचक होने वाला हैं क्योंकि भारती टीम इस मैच को जीतकर पाकिस्तान से टी-20 विश्व कप 2021 में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी.
एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय
1.सचिन तेंदुलकर- 971 रन (23 मैच)
2.रोहित शर्मा – 883 रन (27 मैच)
3.विराट कोहली – 776 रन (14 मैच)
4.एम.एस धोनी – 690 रन ( 20 मैच)
5.शिखर धवन – 613 रन (13 मैच)
* एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, विराट के साथ दिखीं अनुष्का, तस्वीरें आई सामने
* Asia Cup से पहले बाबर आजम और विराट कोहली की मुलाकात, VIDEO हो रहा है वायरल
* विराट कोहली ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, बोल- मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं