Ind vs Pak: "पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ फायदे में", युवराज ने बता दी ठोस वजह

Champions Trophy 2025: अभी तक खेले एक-एक मैचों में जहां पाकिस्तान हारा है, तो भारत ने जीत दर्ज की है. मगर युवराज की अपनी ही सोच है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Yuvraj on India vs Pakistan match:  खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के शुरुआती मैच में ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश छह विकेट से मात देकर जीत के साथ अभियान का आगाज किया, लेकिन पूर्व दिग्गज युवराज सिंहने कहा है कि यह अगले बड़े मैच के लिए जरूरी नहीं कि  फायदे की बात हो. टीम रोहित  रविवार को हाई प्रोफाइल मुकाबले में  पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है. युवराज ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले दुबई में खेलने की ज्यादा अभ्यस्त है. हालांकि, दुबई का लॉजिक युवराज के खिलाफ दिखाई पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: "वह जब कभी भी आते हैं, तो...", गिल ने दिलाया शमी के खास पहलू पर ध्यान

एक चैनल के कार्यक्रम में युवी ने कहा, "मैं सोचता हूं कि एडवांटेज पाकिस्तान के साथ है क्योंकि दुबई में उनका बेस रहा है. पाकिस्तान टीम ने यहां बहुत ही ज्यादा क्रिकेट खेली है और वे हालात ज्यादा बेहतर समझते हैं". उन्होंने कहा, "आप मैच विनर्स की बात करते हैं. मैं आफरीदी की बात से सहमत हूं कि हमारे पास ज्यादा मैच विजेता खिलाड़ी हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर पाकिस्तान के पास कम मैच विजेता भी हैं, तो एक खिलाड़ी ही मैच छीनने के लिए काफी है."

Advertisement

पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज ने अपने तर्क को आगे बढ़ाते हुए कहा, "भारत-पाकिस्तान भिड़ंत केवल मैच  विजेताओं भर की बात नहीं है. यहां अहम बात हालात के अनुसार खुद को ढालना और खुद को उम्मीदों से प्रभावित न होने देना है. जो भी टीम इन पहलुओं पर बेहतर साबित होगी, वही अपने देश के लिए मैच जीतेगाी."

Advertisement

दुबई में भारत vs पाकिस्तान: तर्क तो भारत के साथ दिख रहा

दुबई की जमीन की बात करें, तो भारत यहां सात मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने छह में जीत दर्ज की है. वहीं, पाकिस्तान ने यहां 22 मैच खेले हैं, तो उसने इसमें 8 मैच जीते हैं, तो 13 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि एक में कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. वैसे युवराज का  बयान की काट यह है कि यहां भारत का जीत प्रतिशत 85.71 है, तो पाकिस्तान का प्रतिशत इस मामले में 36.36 ही है. और आखिर में यही बात मायने रखती है. देखते हैं कि यह बात भारत-पाकिस्तान मैच पर कितनी  लागू होती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान, बच्चों में दिखा उत्साह
Topics mentioned in this article