7 months ago

IND vs PAK T20 WC 2024: ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बारिश से बाधित एक लो स्कोरिंग मैच में जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान (IND vs PAK) को छह रन से हरा दिया. एक समय मैच में ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगा और उसका जीत प्रतिशत 92 फीसदी तक चला गया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के छह ओवरों में दमदार वापसी की और एक रोमांचक मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई.

भारत से मिले मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया. मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.

वहीं भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 11 ओवरों के बाद 89 रन के स्कोर पर सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की. पाकिस्तान के लिए पहले मोहम्मद आमिर और उसके बाद हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम ने आखिरी के सात विकेट सिर्फ 30 रनों के अंदर गंवाए. भारत के लिए ऋषभ पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए. .(स्कोरकार्ड | प्वाइंट्स टेबल)

ICC Men's T20 World Cup 2024: India vs Pakistan | IND vs PAK , straight from Nassau County International Cricket Stadium, New York

Jun 10, 2024 01:09 (IST)

भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

Jun 10, 2024 01:08 (IST)

IND vs PAK LIVE:

सिंगल...भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया.....

Jun 10, 2024 01:08 (IST)

IND vs PAK LIVE:

चौका...बस एक लीगल डिलवरी और भारत ने मैच अपने नाम किया...पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए 8 रन...

Jun 10, 2024 01:07 (IST)

IND vs PAK LIVE:

चौका....इमाद वसीम ने चौका जड़ा...पाकिस्तान को 2 गेंदों में चाहिए 12 रन...

Jun 10, 2024 01:06 (IST)

IND vs PAK LIVE:

तीसरी गेंद फिर सिंगल...पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में चाहिए 16 रन....

Jun 10, 2024 01:06 (IST)

IND vs PAK LIVE:

सिंगल...दूसरी गेंद पर सिंगल आया...

Advertisement
Jun 10, 2024 01:05 (IST)

IND vs PAK LIVE: आउट...

पाकिस्तान को लगा सातवां झटका, अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया...

Jun 10, 2024 01:03 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत को डिफेंड करने हैं 17 रन

भारत को आखिरी ओवर में डिफेंड करने हैं 17 रन...पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन बनाने हैं...आखिरी ओवर फेंकने अर्शदीप सिंह आए हैं...

Advertisement
Jun 10, 2024 01:01 (IST)

IND vs PAK Live Score:

जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पैल का आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दिलाई सफलता...इफ्तिखार अहमद आउट हुए...भारत को आखिरी ओवर में डिफेंड करने हैं 17 रन

Jun 10, 2024 00:58 (IST)

IND vs PAK LIVE: बुमराह आए हैं...

जसप्रीत बुमराह अपने स्पैल का आखिरी ओवर फेंकने आए हैं...यह ओवर काफी अहम रहेगा...

Advertisement
Jun 10, 2024 00:57 (IST)

IND vs PAK LIVE: फंस गया मैच....भारत की शानदार वापसी...

भारत की मैच में शानदार वापसी हुई है....पाकिस्तान के लिए आखिरी बाउंड्री 14वें ओवर में आई थी...उसके बाद से कोई भी बाउंड्री नहीं आई है...पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 21 रन चाहिए...अभी बुमराह का एक ओवर बचा हुआ है...
पाकिस्तान 99/5

Jun 10, 2024 00:45 (IST)

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को पांचवां झटका...

रोमांचक हुआ मुकाबला, पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका...हार्दिक ने दिलाई सफलता...हार्दिक ने लेग स्टंप पर बाउंसर डाली थी...शादाब पुल लगाने गए थे...लेकिन फंस गए...गेंद बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई....पंत ने बायीं ओर भागते हुए कैच लिया...भारत की मैच में वापसी....
16.3 ओवर: पाकिस्तान 88/5

Advertisement
Jun 10, 2024 00:43 (IST)

IND vs PAK LIVE: रोमांचक हुआ मुकाबला

मैच रोमांचक होता जा रहा है...पाकिस्तान 5 से थोड़ा अधिक की रन रेट से रन बना रहा है...जरुरी रन रेट 8 से अधिक का हो गया है...पाकिस्तान को आखिरी के चार ओवरों में 35 रन चाहिए...अक्षर का शानदार ओवर...उन्होंने अपने पिछले ओवर में सिर्फ दो रन गिए...
16.0 ओवर: पाकिस्तान 85/4

Jun 10, 2024 00:34 (IST)

IND vs PAK LIVE: मोहम्मद रिजवान बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता....मोहम्मद रिजवान बोल्ड...बुमराह की कमाल की गेंद थी...ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ पर...गेंद पड़ने के बाद अंदर आई... रिजवान चारों खाने चित्‍त हुए...उन्होंने स्‍लॉग शॉट खेलना चाहा...लेकिन गेंद नीचे रह गई...रिजवान बोल्ड हुए...भारत का पलटवार...
14.1 ओवर: पाकिस्तान 80/4

Jun 10, 2024 00:27 (IST)

IND vs PAK Live Score:

भारत को तीसरी सफलता...हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को पवेलियन भेजा...विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच लिया...फखर की चेस्ट पर शॉट ऑफ लेंथ डिलवरी थी...आगे निकलकर पुल करने का प्रयास था...गेंद बल्‍ले का ऊपरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई...फ़ख़र ज़मान ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए...
12.2 ओवर: पाकिस्तान 73/3

Jun 10, 2024 00:13 (IST)

IND vs PAK Live Score: भारत को दूसरी सफलता..

अक्षर पटेल ने उस्मान को आउट किया...भारत को दूसरी सफलता...गुड लेंथ की गेंद थी...ऑफ स्‍टंप के करीब से अंदर आई... उस्मान ने डिफेंस का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर जाकर लगी...भारत की अपील पर मैदानी अंपायर आश्वस्त नजर नहीं आए...रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला लिया...बॉल-ट्रैकिंग में दिखा गेंद लेग स्टंप से टकराती...अक्षर ने अपनी पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई...उस्मान 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए...

10.1 ओवर: पाकिस्तान 57/2

Jun 10, 2024 00:09 (IST)

IND vs PAK Live Score: भारत की खराब फील्डिंग

भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में अभी तक कम से कम दो कैच टपकाएं हैं...सबसे पबले शिवम दुबे ने बाबर का कैच छोड़ा था...इसके बाद सिराज ने अपनी ही गेंद पर बाबर आजम का कैच लपकाया...हालांकि, यह कैच मुश्किल था...जबकि हार्दिक पांड्या ने एक रन आउट का चांस मिस किया है...भारतीय टीम लगातार मैच में पिछड़ रही है...पाकिस्तान को 66 गेंदों में जीत के लिए 69 रन चाहिए...भारतीय खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बयां कर रही है... क्या स्कोर 5-2 होने जा रहा है...

9.0 ओवर: पाकिस्तान  51/1

Jun 09, 2024 23:47 (IST)

IND vs PAK LIVE: बाबर आजम आउट

बाबर आजम आउट...जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई...स्लिप में खड़े सूर्यकुमार यादव ने कमाल का कैच लपका...बुमराह की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी...बाबर ने इसे थर्डमैन की दिशा में खेलने का प्रयास किया..लेकिन गेंद वाइड स्लिप पर खड़े फ़ील्डर के पास गई...इसे फेयर चैक के लिए भेजा गया है...थर्ड अंपायर ने इसे फेयर कैच माना...बाबर आजम 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए...
4.4 ओवर: पाकिस्तान 26/1

Jun 09, 2024 23:30 (IST)

IND vs PAK Live Score:

पाकिस्तान ने शुरू किया 120 रनों के लक्ष्य का पीछा, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी क्रीज पर मौजूद...

Jun 09, 2024 23:14 (IST)

IND vs PAK Score:

सिर्फ 119 पर सिमटी भारतीय टीम, 30 रनों के अंदर गंवाए आखिरी के सात विकेट...पाकिस्तान को जीत के लिए बनाने होंगे 120 रन....

Jun 09, 2024 23:09 (IST)

भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में है...भारत ने 11 ओवरों के बाद 89 रन बनाए थे और सिर्फ तीन विकेट गंवा थे, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाज लड़खड़ गई...भारत ने उसके बाद अपने छह विकेट सिर्फ 23 रन के अंदर गंवा दिए...यह पिच 160 की लग रही है...पाकिस्तानी गेंदबाजी की दमदार वापसी...

Jun 09, 2024 23:03 (IST)

T20 World Cup 2024, India vs Pakistan LIVE Score: भारत का नौवां विकेट गिरा

हैरिस रऊफ ने दिए लगातार 2 झटके, भारत का नौवां विकेट गिरा... हारिस रऊफ ने जसप्रीत बुमराह को भेजा पवेलियन...बुमराह पहली ही गेंद पर आउट हुए...चौथे स्‍टंप पर फुलर लेंथ गेंद थी... बुमराह ने कवर की दिशा में ड्राइव लगाने का प्रयास किया...लेकिन गेंद सीधे कवर पर खड़े इमाद वसीम के हाथों में गई...
17.5 ओवर: भारत 112/9

Jun 09, 2024 23:01 (IST)

T20 World Cup 2024, India vs Pakistan LIVE Score: हार्दिक आउट

भारत ने गंवाया आठवां विकेट, हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर लौटे...भारत को लगा आठवां झटका...हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन...एक बार फिर मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ की गेंद थी... हार्दिक ने इसे फ्लिक किया था...लेकिन टाइम नहीं कर पाए हैं...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, फ्लिक किया था हवा में लेकिन टाइम नहीं कर पाए हैं...भारत की आखिरी उम्‍मीद भी पवेलियन लौट गई है...


17.4 ओवर: भारत 112/8

Jun 09, 2024 22:46 (IST)

IND vs PAK LIVE: जडेजा आउट हुए

मोहम्मद आमिर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है....जडेजा 0 पर लौटे पवेलियन...ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ पर गेंद थी, गेंद पड़ने के बाद रूककर आई, जडेजा डिफेंस के लिए गए....लेकिन गेंद हवा में गई और सीधा शॉर्ट कवर के हाथों में पहुंची...जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए...

14.2 ओवर: भारत 96/7

Jun 09, 2024 22:41 (IST)

IND vs PAK Live Score: पंत भी आउट हुए

भारत को छठा झटका लगा है...ऋषभ पंत अर्द्धशतक से चूके...ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर लेंथ की गेंद थी...पंत ने साइट स्‍क्रीन की ओर उठाकर मारने का प्रयास था लेकिन मिड के फील्डर ने आसान सा कैच लिया...ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए...
14.1 ओवर: 96/6

Jun 09, 2024 22:40 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: शिवम दुबे आउट

नसीम शाह ने शिवम दुबे को भेजा पवेलियन...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद थी... गेंद एक बार फिर रूककर आई..शिवम दुबे ने इसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वो नसीम को कैच दे बैठे...भारतीय टीम मुश्किल में...आधी टीम लौटी पवेलियन...राहत की बात यह है कि ऋषभ पंत अभी क्रीज पर है...
13.2 ओवर: भारत  95/5

Jun 09, 2024 22:27 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: सूर्यकुमार यादव आउट

हारिस रऊफ ने सूर्यकुमार यादव को आमिर के हाथों कैच आउट करावाया... फ़ुलिश डिलीवरी थी...ऐसी पिच नहीं कि ऊपर जाकर हिट किया जा सके...हारिस राउफ़ ने सूर्यकुमार यादव को इस शॉट के लिए ललचाया... डाउनस्विंग पाने के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपना पैर थोड़ा हिलाया..गेंद सीधे मिड-ऑफ की गई...सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए...
11.2 ओवर: भारत 89/4

Jun 09, 2024 22:25 (IST)

IND vs PAK Live Score:

ऋषभ पंत ने हारिस रऊफ के आखिरी ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई है...इस ओवर में भारत ने 12 रन बटोरे हैं...पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ और भारत ने 81 रन बना लिए हैं...भारत 100 के करीब है...ऋषभ पंत अगर इसी तरह से खेलते रहे तो भारत बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाएगा..ऋषभ पंत धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं...भारत ने भले ही तीन विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन पंत ने स्कोरबोर्ड चलाए रखा है...
10.0 ओवर: भारत 81/3 Suryakumar Yadav 5(4) Rishabh Pant 34(23)

Jun 09, 2024 22:16 (IST)

IND vs PAK Live Score:

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं...उन्होंने अभी तक कोई लूज शॉट नहीं खेला है...दूसरी तरफ ऋषभ पंत आड़ा तिरछा शॉट खेलकर रन बटोरने पर लगे हैं...ऋषभ पंत को अभी तक दो जीवनदान मिल चुके हैं...भारत के लिए राहत की बात यह है कि उसका रन रेट 7 से अधिक है...बता दें, इस पिच पर 160 का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल होगा..भारतीय बल्लेबाजों के दिमाग में बारिश वाली बात भी होंगी...
9.0 ओवर: 68/3. Rishabh Pant 21(18) Suryakumar Yadav 5(3)

Jun 09, 2024 22:12 (IST)

IND vs PAK LIVE:

भारत को लगा तीसरा झटका...अक्षर पटेल बोल्ड हुए...नसीम शाह ने बोल्ड किया...यह अक्षर का खराब शॉट रहा...मध्य में लेंथ डिलीवरी थी...अक्षर ने आगे बढ़कर लाइन के पार जाकर स्वाइप करना चाहा...गेंद स्टंप पर लगी...अक्षर पटेल ने 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 20 रन बनाए...
7.4 ओवर: भारत 58/3

Jun 09, 2024 22:01 (IST)

IND vs PAK Live Score:

भारत के दो विकेट गिरने के बाद जिसने भी यह फैसला लिया कि अक्षर पटले बल्लेबाजी के लिए आएंगे...वो अभी तक सही साबित हो रहा है...अक्षर पटेल और ऋषभ पंत तेजी से रन बना रहे हैं...इस दौरान ऋषभ पंक का एक कैच भी छूटा तो कुछ करीबी मौके भी रहे...हालांकि, बीते दो ओवरों में 10 से अधिक रन आए हैं...पहला पावरप्ले पूरा हुआ और भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं और टीम इंडिया इस दौरान 50 रन बटोरने में सफल रही है...अगर यह दोनों ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो भारत एक बड़ा स्कोर जरुर हासिल करेगा...
6.0 ओवर: भारत 50/2. Rishabh Pant 15(9) Axar Patel 15(12)

Jun 09, 2024 21:46 (IST)

IND vs PAK LIVE:

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं...अभी क्रीज पर दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं...यह पिच वैसे ही गेंदबाजों के लिए मददगार है और बारिश ने इसे बल्लेबाजों की क्रबगाह बना दिया है...फिलहाल बादल और धूप के बीच लुका-छुपी का खेल जारी है...

3.0 ओवर: 20/2 Axar Patel 0(2) Rishabh Pant 0(1)

Jun 09, 2024 21:44 (IST)

रोहित शर्मा आउट...भारत को दूसरा झटका....कोहली के बाद रोहित भी लौटे...भारतीय ओपनिंग जोड़ी धराशायी हुई...शाहीन अफरीदी का शिकार बने रोहित शर्मा...हारिस रऊफ ने कैच लपका...फुल और पैड में पर गेंद थी...रोहित ने इसे फिर से स्क्वायर लेग पर फ्लिक करना चाहा, एक बार फिर गेंद रुककर आई...बल्ले पर बॉल च्छी तरह से नहीं आई और रोहित शर्मा सही टाइम नहीं कर पाए...स्क्वायर लेग पर खड़े हारिस रऊफ़ के कोई गलती नहीं की...पाकिस्तान इस समय टॉप पर...रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए...

2.4 ओवर: भारत 19/2

Jun 09, 2024 21:35 (IST)

IND vs PAK LIVE: विराट कोहली आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है...विराट कोहली आउट हुए...कोहली को नसीम शाह ने उस्मान खान के हाथों कैच आउट करावाया...ऑफ के बाहर छोटी गेंद थी... वास्तव में यह बहुत अच्छी डिलीवरी नहीं थी, लेकिन ऐसा लगा कि गेंद रुककर कोहली के पास आई...कोहली शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े...उन्होंने इसे पॉइंट के ऊपर से मारना चाहा और यह सीधे उस्मान खान के पास गई... भारत को शुरुआती झटका लगा और यह एक बड़ा विकेट है... इससे पहले, पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का औसत 308 का था... कोहली तीन गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए...
1.3 ओवर: भारत 12/1

Jun 09, 2024 21:31 (IST)

IND vs PAK Live Score:

विराट कोहली की शानदार कवर ड्राइव...आते ही विराट ने शानदार शॉट खेलकर चार रन बटोरे हैं...
1.1 ओवर: भारत 12/0

Jun 09, 2024 21:29 (IST)

IND vs PAK Score:

रोहित-विराट को जोड़ी क्रीज पर, बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच

Jun 09, 2024 21:20 (IST)

न्यूयॉर्क में रुकी बारिश, मैच रात 9:30 बजे शुरू होगा...ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है...

Jun 09, 2024 21:15 (IST)

IND vs PAK Score:

टी20 विश्व कप 2024 में बारिश को धयान में रखते हुए 90 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है...यह मैच के लिए जरुरी 5 ओवरों के खेल से अतिरिक्त समय है...आसान भाषा में समझे तो हमारे पास बहुत समय है एक मैच होने के लिए और अगर 12:05 तक मैच शुरू नहीं होता है तो उसके बाद ओवरों में कटौती होगी...फिलहाल जो ताज तस्वीरें आ रही हैं वो राहत देने वाली हैं...न्यूयॉर्क में बारिश रुक चुकी है...कवर्स हटा दिए गए हैं और अंपायर मैदान पर हैं...

Jun 09, 2024 20:59 (IST)

IND vs PAK Live Score:

एक ओवर का ही खेल हुआ है और फिर बारिश ने मैच में दस्तक दी है...किसी को भी यह उम्मीद नहीं होगी...कोई भी क्रिकेट फैन ऐसी उम्मीद नहीं कर रहा होगा...अभी तक ओवरों में कटौती नहीं हुई है..हालांकि, बारिश के चलते पहले ही 50 मिनट बर्दाब हो चुके हैं...अगर अब बारिश थोड़ी देर और रहेगी तो ओवरों में कौटती संभव है...

Jun 09, 2024 20:58 (IST)

Live Cricket Score:

भारत की अच्छी शुरुआत...पहले ओवर में आए 8 रन...रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के इस ओवर की तीसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार छक्का लगाया...मैच के दौरान बारिश का अनुमान लगाया गया है...ऐसे में रोहित-कोहली तेजी से रन बटोरना चाहेंगे...

भारत 1.0 ओवर: 8/0

Jun 09, 2024 20:54 (IST)

IND vs PAK Live Score:

भारत की बल्लेबाजी शुरू, कोहली-रोहित की जोड़ी क्रीज पर...पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी कर रहे गेंदबाजी की शुरुआत...

Jun 09, 2024 20:47 (IST)

India vs Pakistan T20 LIVE Score:

थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है...कोहली-रोहित की जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करेगी...

Jun 09, 2024 20:33 (IST)

IND vs PAK T20 WC 2024 Live Update:

बारिश के चलते इस मैच के टॉस में देरी हुई है. मैच अब रात 8:50 बजे शुरू होगा. इस मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है. Accuweather के अनुसार, रविवार को न्यूयॉर्क में बारिश की लगभग 40% संभावना है.

Jun 09, 2024 20:26 (IST)

IND vs PAK Score:

ताजा तस्वीरें अच्छी हैं...कवर्स हटा दिए गए हैं...मैदान पर अब भी काले बादल नजर आ रहे हैं...मैच की शुरुआत में देरी तय है...लेकिन अब यह कितने बजे शुरू होगा...इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है...

Jun 09, 2024 20:18 (IST)

IND vs PAK Live Score:

टॉस जीतने के बाद बाबर आजम ने कहा,"मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास चार तेज़ गेंदबाज़ हैं. हम इसका सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करेंगे. अतीत अतीत है, हम आज के मैच का इंतजार कर रहे हैं, हम तैयार हैं और अपना 100% देंगे. हमेशा एक बड़ा खेल, भारत बनाम पाक के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है. आजम खान आराम कर रहे हैं."


वहीं रोहित शर्मा ने कहा,"हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें यह आकलन करने की ज़रूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाज़ा लगाना होगा. उन खेलों से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है. हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास बचाव के लिए गेंदबाजी इकाई है. विश्व कप में हर खेल महत्वपूर्ण है, आप सिर्फ दिखावा नहीं कर सकत. कुछ भी हो सकता है. हम उसी प्लेइंग इलेवन पर टिके हुए हैं."

Jun 09, 2024 20:15 (IST)

IND vs PAK LIVE:एक बार फिर बारिश

टॉस के तुरंत बाद बारिश आई है...कवर्स एक बार फिर लाए गए हैं...ताजा तस्वीरें अच्छी नहीं है...मैच की शुरुआत में देरी तय है...

Jun 09, 2024 20:14 (IST)

IND vs PAK Live Score:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 


भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह


पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

Jun 09, 2024 19:57 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...इसका मतलब है कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी...भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है...

Jun 09, 2024 19:54 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score:

टॉस को लेकर अहम जानकारी सामने आई है...रात 8 बजे टॉस होगा...8:30 बजे मैच शुरू होगा...

Jun 09, 2024 19:49 (IST)

IND vs PAK Score: हटाए जा रहे कवर्स

जो ताजा तस्वीरें आ रही हैं, वो थोड़ी राहत देने वाली हैं...मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं...अंपायर का निरिक्षण हो चुका है....जल्द ही सामने आएगा कि टॉस कब होगा...

Jun 09, 2024 19:42 (IST)

India vs Pakistan T20 LIVE Score:

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच के टॉस में देरी हो गई है. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और रात 7:45 बजे मैदान का निरीक्षण किया जाएगा.

Jun 09, 2024 19:29 (IST)

IND vs PAK Live Score:

बता दें, दोनों टीमें करीब आधा घंटा पहले मैदान आ चुकीं थीं और अभी न्यूयॉर्क में हल्की बारिश को रही है...दोनों टीमें के खिलाड़ियों को मैदान पर देखा जा सकता है..यह साफ है कि टॉस में देरी है, लेकिन कितनी देर हुई है, हमें थोड़ी देर में ही पता चलेगाा...

Jun 09, 2024 19:24 (IST)

India vs Pakistan T20 LIVE Score:

बता दें, अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो भारत-पाकिस्तान को एक-एक अंक दिया जाएगा...ऐसे में ग्रुप ए से सुपर-8 का समीकरण काफी दिलचस्प होगा...भारत के दो मैचों में तीन अंक होंगे और पाकिस्तान के दो मैचों में एक अंक होंगे...ऐसे में भारत के पास अधिकतम 7 अंकों तक पहुंचने का मौका होगा, जबकि पाकिस्तान के पास अधिकतम पांच अंकों तक पहुंचने का मौका होगा...ऐसे में अमेरिका की एक जीत और भारत की दो जीत पाकिस्तान को सुपर-8 से बाहर करने के लिए काफी होगी...

Jun 09, 2024 19:15 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

न्यूयॉर्क में बारिश हो रही है...टॉस शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और उससे पहले न्यूयॉर्क में तेज बारिश हो रही है...पूरे स्क्वायर को कवर कर दिया गया है...

Jun 09, 2024 19:04 (IST)

Jun 09, 2024 19:04 (IST)

IND vs PAK LIVE:

Jun 09, 2024 18:58 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: विराट कोहली vs रोहित शर्मा vs बाबर आजम के बीच नंबर-1 की जंग

आज के मुकाबले में विराट कोहली vs रोहित शर्मा vs बाबर आजम के बीच नंबर-1 की जंग देखने को मिलेगी...बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं....उन्होंने 120 मैचों की 113 पारियों में 41.08 की औसत और 129.77 की स्ट्राइक रेट से 4067 रन बनाए हैं...विराट कोहली पाकिस्तानी कप्तान से ज्यादा पीछे नहीं हैं और उन्होंने 118 मैचों में 51.11 की औसत और 137.95 की स्ट्राइक रेट से 4038 रन बनाए हैं...जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 152 मैचों की 144 पारियों में 32.20 की औसत और 139.98 की स्ट्राइक रेट से 4026 रन बनाए हैं...ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर कौन रहता है ...

Jun 09, 2024 18:53 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

भारत ने जहां आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत की है तो वहीं पाकिस्तान को उसके पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था...पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया था...यह अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी...ऐसे में जहां भारत जीत के साथ इस मैच में आ रहा है तो वहीं पाकिस्तान हार के साथ इस मैच में आई है...

Jun 09, 2024 18:44 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि पिच कैसा खेलती है...न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की 22-यार्ड पिच टूर्नामेंट के शुरुआत से ही सभी के निशाने पर है...इस पिच पर पहले मैच से ही असमान उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते दिग्गजों मे पिच की आलोचना की है...पिच को लेकर भारतीय टीम ने अनौपचारिक तौर पर आईसीसी से शिकायत भी दर्ज कराई है...वहीं भारत के पहले मैच के बाद आईसीसी ने पिच को लेकर आ रही शिकायतों पर जवाब देते हुए कहा था कि वो इस पर ध्यान दे रही है...इसके बाद भारी रोलर चलाए गए थे...आउटफिल्ड की घास भी कम की गई है...लेकिन अभी भी पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है....दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीत इस पिच पर आखिरी मैच हुआ था और उसमें 100 रनों का आंकड़ा पार हुआ था...

Jun 09, 2024 18:39 (IST)

India vs Pakistan T20 LIVE Score:न्यूयॉर्क के हर घंटे का मौसम पूर्वानुमान -

आज के मुकाबले पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है...भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे बारिश की  51 प्रतिशत संभावना जताई गई है...इसके अलावा मैच की शुरुआत में संभावना 11 प्रतिशत है...

सुबह 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे): 11 प्रतिशत
सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे): 11 प्रतिशत
सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे): 15 प्रतिशत
सुबह 11:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे): 47 प्रतिशत
12:00 अपराह्न (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे): 51 प्रतिशत
1:00 अपराह्न (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे IST): 44 प्रतिशत
2:00 अपराह्न (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे IST): 25 प्रतिशत
अपराह्न 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे, 10 जून): 20 प्रतिशत

Jun 09, 2024 18:33 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: रोहित शर्मा ने निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के निशाने पर इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा...भारतीय कप्तान ने टी20 विश्व कप में अभी तक 40 मैचों की 37 पारियों में 36.25 की औसत और 128.48 की स्ट्राइक रेट से 1015 रन बनाए हैं...रोहित शर्मा जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दो रन बना लेंगे, वैसे ही वो टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे...महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं...वहीं इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं...विराट कोहली ने 76.13 की औसत और 130.66 की स्ट्राइक रेट से 28 मैचों में 1142 रन बनाए हैं...

Jun 09, 2024 18:27 (IST)

IND vs PAK Live Score:

बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों टीमें छह बार टी20 विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं....इस दौरान भारतीय टीम ने पांच बार जीत दर्ज की है तो पाकिस्तान को एक बार सफलता मिली है...पाकिस्तान ने भारत को साल 2021 में भारत को हराया था...

Jun 09, 2024 17:51 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: ऐसी है दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव ,यशस्वी जयसवाल. 

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सईम अयूब , अब्बास अफरीदी

Jun 09, 2024 17:47 (IST)

IND vs PAK Live Score:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आज भारत और पाकिस्तान का महा-मुकाबला है....आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मैच, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने है और दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है....

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article