जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर चर्चा जोर-शोर से जारी है. जितने मुंह, उतनी राय. कोई कह रहा है कि बारिश ने भारत को बचा लिया, तो कोई कह रहा है कि पाकिस्तान 267 का लक्ष्य हासिल नहीं ही कर पाता. पहली पाली में पाकिस्तान पेस तिकड़ी ने भारत के सभी विकेट चटकाए थे, जो चर्चा का विषय बना रहा. बहरहाल, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी मुकाबले पर राय रखी है.
"गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
इरफान ने ट्विटर पर बाबर की कप्तानी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत के 4 विकेट 66 पर गंवाने के बाद बाबर ने मंच को गंवा दिया. पठान बोले कि अस्थिर स्वभाव वाली पिच पर स्पिनरों से 21 ओवर फिंकवाने की कोई जरुरत ही नहीं थी. और अगर रोहित शर्मा इस हालात में होते, तो वह अपने तेज गेंदबाजों को बरकरार रखते.
पठान ने कहा, "21 ओवरों में बिना किसी विकेट के 133 रन बनना गेम चेंजर था. अगर अगर भारत गेंदबाजी कर रहा होता और पाकिस्तान के चार विकेट 66 पर गिर जाते, तो भारत तेज गेंदबाजों को बरकरार रखता. कारण यह है के भारत के पास पाकिस्तान के तीन बॉलरों से उलट चार पेसर हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि भारत बारिश के आने से ज्यादा निराश हुआ होगा.