IND vs PAK: पाक टीम में रोहित शर्मा का खौफ, खुद दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया खुलासा, देखें वीडियो

हसन अली ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. उन्होंने कहा रोहित भाई को वर्ल्ड कप 2019 में कैसे आउट करूं समझ नहीं आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

हसन अली को रोहित शर्मा से लगता है डर

इस्लामाबाद:

कुछ ही घंटो में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं. मैच शुरू होने से पूर्व क्रिकेट जगत में 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का डर विरोधी टीम में देखने को मिल रहा है. विपक्षी टीम के गेंदबाजों को डर सता रहा है कि कहीं यह विस्फोटक बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2019 की तरह T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उनकी जमकर न कुटाई कर दे. 

यह भी पढ़ें- 

IND-PAK मैच से पहले किरण मोरे ने जावेद मियांदाद को फिर से चिढ़ाया, इस बार किया कुछ ऐसा

दरअसल रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. इस मुकाबले में उन्होंने महज 113 गेंदों का सामना करते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ 140 रन कूट डाले थे. शर्मा की इस विस्फोटक पारी का असर अब भी पाकिस्तानी गेंदबाजों में फैला हुआ है. इसका खुलासा खुद पड़ोसी देश के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: भारत के इस खिलाड़ी को वसीम जाफर ने बताया तुरुप का पत्ता

अली को आईसीसी (ICC) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में एंकर उनसे सवाल पूछता है कि, 'आपको कभी गेंदबाजी के दौरान बैटिंग कर रहे बल्लेबाज को लेकर ऐसा लगा कि यार यह क्या कर रहा है, इसको कैसे आउट करूं.' एंकर के इस सवाल पर अली ने जवाब देते हुए कहा, 'हां बिल्कुल, हमारे रोहित भाई को, वर्ल्ड कप में देखकर ऐसा लगा था.' उन्होंने कहा वो वर्ल्ड कप में सैकड़ा जमाने के बाद भी जल्द आउट नहीं हो रहे थे, ऐसे में मुझे लगा वो करना क्या चाहते हैं. हसन अली ने आखिर में कहा लेकिन वो बाद में आउट हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

SL vs BAN Live: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट विशेषज्ञ भी रोहित शर्मा को पाक के लिए खतरा बता रहे हैं. विपक्षी टीम का ये डर लाजमी भी है. भारतीय उपकप्तान ने T20I क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 111 मैच की 103 पारियों में 32.5 की एवरेज से 2864 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान चार शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां  निकली हैं. 
 

Advertisement