इस साल वुल्लर झील में प्रवासी पक्षियों की संख्या तीन लाख से अधिक दर्ज की गई जो पिछले वर्ष से चार गुना अधिक है झील में प्रवासी पक्षियों की वृद्धि संरक्षण और पुनर्स्थापन कार्यों जैसे सफाई और गाद निकासी का परिणाम है एशियाई जल पक्षी गणना 2025 के अनुसार अक्टूबर के अंत तक पक्षियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है