Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मेगा मैच की ये 4 सबसे बड़ी टक्कर हैं बहुत ही खास, पूरी दुनिया कर रही बेसब्री से इंतजार

Ind vs Pak: भारत का भले ही टी20 विश्व कप में पहला मैच 9 जून को आयरलैंड से है, लेकिन पूरे क्रिकेट जगत की नजरें 9 जून पर लगी हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ind vs Pak T20 World Cup: पूरे क्रिकेट जगत को 9 जून का इंतजार है
नई दिल्ली:

यह सही है कि टीम इंडिया शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, लेकिन फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा अभी से ही 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मेगा मुकाबले की हो रही है. यह मुकाबला कितना बड़ा हो चला है कि यह आप इस बात से समझ सकते है कि पिछले दिनों मुकाबले की टिकट ब्लैक में करीब सवा करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. कुल मिलाकर मुकाबला एशिया महाद्वीप के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत के लिए बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. मेगा मैच में दोनों टीमों के सितारा खिलाड़ियों के बीच कई ऐसी टक्कर हैं, जिनके बीच भिड़ंत किसी बॉक्सिंग मैच से कम होने नहीं जा रही है. चलिए आपका कुछ ऐस ही 4 सबसे बड़ी टक्करों के बारे में बता देते हैं. 

यह भी पढ़ें:

"मैं इस पर बहुत ही ज्यादा हैरान हूं...", ललिद मोदी भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की इतनी ज्यादा कीमत को लेकर आईसीसी पर बरसे

1. रोहित-जायसवाल V/S शाहीन आफरीदी

करोड़ों भारतीयों के जहन में अभी भी साल 2021 टी20 विश्व कप के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में शाहीन आफरीदी का शुरुआती स्पेल अभी तक बसा हुआ है. यह आफरीदी का शुरुआती "पंच" ही था, जिसने 2.1 ओवरों में ही भारत का स्कोर 2 विकेट पर 6 रन किया, तो टीम इंडिया फिर आगे पूरे मैच में नहीं ही उबर सकी. पाकिस्तान यह मुकाबला दस विकेट से जीता और आफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. और अब एक बार फिर से 9 जून को सबसे बड़ी टक्कर भारतीय ओपनरों और आफरीदी के बीच होगी. रोहित-जायसवाल के साथ होगी! और जो भी शुरुआती पंच जड़ेगा, मैच भी करीब-करीब उसी का हो जाएगा. 

Advertisement

2. बाबर-रिजवान V/S बुमराह

निश्चित तौर पर यह चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच मेगा मुकाबले की दूसरी सबसे बड़ी टक्कर है. साल 2021 में बुमराह के हर बाण को बाबर-रिजवान ने बेकार करते हुए पाकिस्तान को दस विकेट जीत दिलाई थी. लेकिन आज दो साल बाद बुमराह की लय एक अलग ही स्तर की है, तो कुछ ऐसा ही बाबर और रिजवान के बारे में कहा जा सकता है. दोनों की फॉर्म गिरी हुई है, लेकिन मैच विशेष की प्रतिद्वंद्विता गुजरे कल की फॉर्म बेमानी पर पानी फेर देती है. अब नौ जून की यह एक और बड़ी टक्कर है, जो मेगा मैच का रुख तय करेगी. 

Advertisement

Photo Credit: AFP

3.   इफ्तिखार-शादाब V/S कुलदीप

हालांकि, पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान पिछले काफी समय से फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान का दिन विशेष मुकाबला खराब से खराब फॉर्म वाले को हीरो बना देता है. निचले क्रम में शादाब के साथ साथ इफ्तिखार अहमद हैं, जो अपने बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार इन दोनों को ही आईपीएल में और परिपक्वता के साथ शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव से भिड़ना होगा. यह एक और टक्कर है, जो भारत-पाकिस्तान की मुकाबले को  आयाम प्रदान करेगी

Advertisement

4. विराट कोहली vs हैरिस रऊफ

मेगा मुकाबला नजदीक आ रहा है, तो करोडों भारतीयों को 2022 में मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की मीठी-मीठी यादें ज़हन में कौंध रही हैं. यही वह मैच था, जब मैच पाकिस्तान जीतता दिखाई पड़ रहा था, तो विराट ने झपट्टा मारते हुए उसके पंजे से जीत छीन ली. भारत को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 31 रन की दरकार थी. और जब हैरिस रऊफ पारी का 19वां ओवर लेकर आए, तो विराट ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर ओवर में 15 रन लेकर पाकिस्तान पर ऐसा प्रहार किया, कि आखिरी ओवर में बचे रन बनाने में भारत को उतनी मुश्किल नहीं हुई. और इस बार हैरिस रऊफ भी उफान पर हैं, तो आग कोहली के बल्ले से भी बरस रही है. जाहिर है कि मेगा मुकाबले की यह एक और बड़ी टक्कर है, जो मुकाबले को ऊंचाई दे रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India