IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान इलेवन में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, पड़ोसियों की यह XI उतरेगी मैदान पर

India vs Pakistan: पूरा का पूरा एशिया महाद्वीप रविवार का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की हार के बावजूद खासा रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है
नई दिल्ली:

Pakistan vs India:  जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में हाल ही में पाकिस्तान की क्रिकेट के नवजात अमेरिका के हाथों शर्मसार करने वाली बार के बाद पाकिस्तानी खेमें  में चिंता और निराशा का माहौल  है. और ऊपर से कोढ़ में खाज की बात यह है कि रविवार को पाकिस्तान की टक्कर टीम इंडिया (Ind vs Pak) से होने जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान खेमे में कुछ खिलाड़ियों के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. ऐसे में यह सवाल भारतीयों और प्रबंधन के लिए बड़ा हो चला है कि मेगा मुकाबले में पाकिस्तान अमेरिका के खिलाफ खेली XI से किन-किन खिलाड़ियों का पत्ता साफ होने जा रहा है.अब जबकि भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत कर आ रही है, तो निश्चित तौर पर भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा, लेकिन पाकिस्तान टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Ind vs Pak: "ये भारत-पाक मैच में साबित होंगे गेम चेंजर", नवजोत सिद्धू ने बोल दी मेगा को लेकर बड़ी बात

"मैं इसे अपनी जिंदगी से..." भज्जी ने लाइव शो में स्वीकार की अपनी सबसे बड़ी गलती, तो अकरम ने थपथपाई पीठ

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके वजनी विकेटकीपर आजम खान मीडिया के बहुत ज्यादा निशाने पर हैं. और भारत के खिलाफ उन पर ही नहीं, बल्कि इस मैच में आखिरी ओवर में दो फुलटॉस फेंककर और छक्का और चौका खाकर टीम की हार में बड़े दोषी बन गए पेसर हैरिस रऊफ की भी इलेवन से छुट्टी हो सकती है. हैरिस ने चार ओवरों में 37 रन खर्च किए थे. 

Advertisement

हो सकती है इन दोनों की भी वापसी

इन दोनों के अलावा सैम अयूब भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. वह आजम खान की जगह खेलते दिखाई पड़ सकते हैं. पाकिस्तान इस मेगा मैच में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउडरों को खिलाने की ओर देख रहा है, तो हैरिस की जगह ऑलराउंडर इमाद वसीम, तो सुपर ओवर में तीन वाइड फेंकने वाले मोहम्मद आमिर की जगह स्पिनर अबरार अहमद को जा सकती है. हमारे सूत्रों के अनुसार भारत के खिलाफ पाकिस्तान की इलेवन इस प्रकार हो सकती है.

Advertisement

1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. सैम अयूब 4. उस्मान खान 5. फखर जमां 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. इमदाद  वसीम 9. शाहीन आफरीदी 10. नसीम शाह 11. अबरार अहमद
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स