Ind vs Nz: ये 5 बड़े कारण टीम विराट को महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ले डूबे

Ind vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व कप में भारत की हार बहुत ही हैरान करने वाली है. और इसके लिए सितारा बल्लेबाज जिम्मेदार हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों को शर्मसार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Nz: टीम इंडिया के सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं
नयी दिल्ली:

रविवार को टीम विराट जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के हाथों लगभग 8 विकेट से हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. इस हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है. और आखिर हो भी क्यों न. इस करो या मरो के मैच में सभी उम्मीद कर रहे थे कि टीम विराट बेहतर करते हुए आगे बढ़ेगी और दिवाली का तोहफा देगी, लेकिन तोहफा तो दूर अब सेमीफाइनल के दरवाजे भी बंद हो गए हैं. चलिए जान लीजिए वे क्या 5 वजहें रहीं, जिन्होंने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ डुबो दिया

1. टॉस के मामले में मार जारी रही

टॉस एक बड़ा पहलू साबित हुआ. और वास्तव में कीवी टीम मुकाबले में बिना गेंद फेंके ही तकरीबन 20 प्रतिशत फायदे के साथ उतरी. पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत टॉस हारा था और दूसरे मैच में भी सिक्के की उछाल उसके पक्ष में नहीं गयी. 

2. ओपनिंग को लेकर पैनिक बटन !
रोहित और राहुल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चले, तो मानो टीम का कॉन्फिडेंस ही हिल कर रह गया. एक ही मैच के बाद मैनेजमेंट ने ओपनरों को बदल दिया. ईशान किशन से पारी शुरुआत कराकर रोहित को तीसरे नंबर पल लाया गया. लेकिन न ओपनर ही चले, तो रोहित की लय भी बिगड़ गयी और वह पूरी पारी के दौरान सहज नहीं ही दिखे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहली का कैच लेने के बाद न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान का ऐसे उड़ाया मजाक, देखें Video

Advertisement

3. जरूरत पर कप्तान विराट नाकाम
जब सिर पर करो या मरो का टैग लगा हुआ था, तो कप्तान विराट भी नाकाम रहे. नाकामी से ऊपर विराट का यह शॉट बिल्कुल भी पंडितों के गले नहीं उतरा. ब्रेक के बाद पारी शुरू ही हुयी थी और कोहली ने ऐसा शॉट खेला, जो  उन्हें यदा-कदा या शायद इन हालात में कभी खेलते नहीं देखा गया. कोहली की नाकामी भी भारत के कम स्कोर और फिर हार का एक कारण बनी. 

Advertisement

4. स्पिनरों के खिलाफ जंग लग गया
हैरानी की बात यह रही की स्पिनरों के खिलाफ दिग्गज माने जाने वाले बल्लेबाजों को कीवियों के खिलाफ मानो जंग सा लग गया. ईश सोढ़ी और सैंटनर के शिकंजे को कोई भी भारतीय बल्लेबाज काट नहीं सका. न ये स्पिनरों के खिलाफ फ्रंटफुट पर ही निकल कर खेल  सके और न ही बैकफुट पर. सैंटनर ने चार ओवरों में 15 रन दिए तो सोढ़ी ने इतने ही ओवर में 17 रन. और यह पहलू बहुत ही हैरान कर गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा का छूटा था लॉलीपॉप कैच, देखकर वाइफ ने ली राहत की सांस, देखें Video

5. बहुत ही खराब शॉट सेलेक्शन
भारत के शीर्ष सहित ज्यादातर बल्लेबाज खराब शॉट चयन का शिकार हुए. इन बल्लेबाजों की बॉडी लैंग्वेज बहुत ही खराब रही और पिच पर टिकने के दौरान ये हड़बड़ी में और बेचैन से दिखायी दिए. नतीजा यह रहा कि इन्होंने खराब शॉट खेले. फिर चाहे यह ईशान किशन रहे हों या विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल. सभी के शॉट सीधे वहीं हाथों में गए, जहां कीवी फील्डर तैनात थे. 

VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic