भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम की कमान दी गई है. वहीं पहले मुकाबले में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मध्यक्रम के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) निभाएंगे.
वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी किए गए 16 सदस्यीय टीम से रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और 24 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम गायब है. यानी इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. रोहित की जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है. वहीं पंत की जगह श्रीकर भारत (Srikar Bharat) को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा एक लंबे अंतराल के बाद ठाकुर की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी जयंत यादव की टीम में वापसी हुई है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल:
17 नवंबर- पहला T20 (जयपुर)
19 नवंबर- दूसरा T20 (रांची)
21 नवंबर- तीसरा T20 (कोलकाता)
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)
Koo Appन्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मेरे ख्याल से ये एक संतुलित टीम है। टीम में 4 स्पिनरों को रखा गया है। इसका मतलब ये है कि इस घरेलू सीरीज़ के लिए एक बार फिर से स्पिन ट्रैक तैयार किया जाएगा #IndvsNz #virat @cricketaakash @azharflicks @sanjaymanjrekar @amolm11 @WasimJaffer14 @virat.kohli- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 12 Nov 2021
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव,इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना
.