T20 World Cup India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण के अहम मैच में रविवार को भारत को 8 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर भारतीय टीम पूरे डिपार्टमेंट में फ्लॉप रहे, भारत की न तो गेंदबाज अच्छी रही और न ही बल्लेबाजी. भारत को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है. भारत से मिली जीत में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सोढ़ी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. सोढ़ी ने कोहली जैसे बल्लेबाज को भी आउट करने में सफल रहे हैं. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गजों ने इसपर रिएक्ट किया. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने हार के बाद कू एप पर अपने विचार साझा किए है.
IND vs NZ: भारत को मिली शर्मनाक हार से निराश कोहली, बोले- हम साहस नहीं दिखा पाए...'
अजहरुद्दीन ने लिखा, 'विराट कोहली को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह पूरी टीम और कोच की हार है, सिर्फ एक आदमी नहीं हार का जिम्मेदार नहीं है. यह भारतीय प्रशंसकों के लिए एक डरावनी हैलोवीन साबित हुई.'
T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हारा भारत, अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण
वहीं, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर फैन्स को भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की बात लिखी है. भज्जी ने लिखा, 'आइए अपने खिलाड़ियों पर कठोर न हों. हाँ हम उन्हें बेहतर क्रिकेट के लिए जानते हैं, ऐसे परिणामों के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को चोट लगती है. लेकिन अच्छा किया
न्यूजीलैंड, मैच जीतने के लिए,वे सभी विभागों में शानदार थे.'
इसके बाद पुजारा (Pujara) ने भी कू ऐप पर अपनी राय मैच को लेकर लिखी, पुजारा ने लिखा, वह परिणाम नहीं आया जिसे हम चाहते थे, 'न्यूजीलैंड ने आज अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया और यही अंतर था. दोस्तों निराश होंगे, लेकिन हमें इस हार से आगे बढ़ना है और विश्वास बनाए रखने की जरूरत है.'
Koo Appनिराशाजनक हार। बल्लेबाजी संभावित लग रही थी और हम हमेशा खेल से पीछे रहे, हालांकि न्यूजीलैंड को श्रेय - एक स्पष्ट गेम प्लान के साथ आए और पूरी तरह से काम किया। सभी से आग्रह है कि वे लड़कों का समर्थन करते रहें जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। आइए अब और नफरत न फैलाएं. #IndVsNz #t20worldcup #sabsebadastadium- Robin Uthappa (@robinuthappa) 31 Oct 2021
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी कू पर अपनी राय लिखी, 'निराशाजनक हार। बल्लेबाजी संभावित लग रही थी और हम हमेशा खेल में पीछे रहे, हालांकि न्यूजीलैंड को श्रेय - एक स्पष्ट गेम प्लान के साथ आए और पूरी तरह से काम किया. सभी से आग्रह है कि वे लड़कों का समर्थन करते रहें जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. आइए अब और नफरत न फैलाएं.'
Ind vs Nz: ये 5 बड़े कारण टीम विराट को महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ले डूबे
Koo AppVery disappointing from India. NZ were amazing. India's body language wasn't great, poor shot selection & like few times in the past, New Zealand have virtually ensured we won't make it to the next stage. This one will hurt India & time for some serious introspection #IndvsNZ- Virender Sehwag (@VirenderSehwag) 31 Oct 2021
सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी अपनी राय लिखी, उन्होंने लिखा, 'भारत की ओर से बेहद निराशाजनक, न्यूजीलैंड अद्भुत थे. भारत की बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी नहीं थी, खराब शॉट चयन और अतीत में कुछ समय की तरह, न्यूजीलैंड ने वस्तुतः सुनिश्चित किया है कि हम इसे अगले चरण में नहीं बनाएंगे. यह हार यकीनन भारत को मुश्किल में खड़ा करेगा, अब समय आ गया है गंभीरता से सोचना का'
VIDEO:ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी | Fantasy Gully