भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पारी का आगाज नहीं करवाने पर हैरानी जताई है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित की जगह 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर सलामी बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने की थी. कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह खास तरकीब कुछ खास काम नहीं आई और किशन आठ गेंद में महज चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का शिकार बनें.
इसके पश्चात् काफी लंबे अर्से बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए 'हिटमैन' शर्मा भी कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए और महत्वपूर्ण मुकाबले में महज 14 रन बनाकर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का शिकार बनें. नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम अंत तक इन बड़े झटकों से उबर नहीं पाई और निर्धारित ओवरों में महज 110 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कीवी ने इसे महज दो विकेट के नुकसान पर 33 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया.
T20 World Cup: पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों की चाहत, टूर्नामेंट में बनें रहे भारत
मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान टीम के निर्णय पर काफी हैरान नजर आए. उनका मानना था कि कीवी टीम के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की क्या जरूरत थी. उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'महत्वपूर्ण मुकाबले में आप एक युवा खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजते हैं. जबकि आपका अनुभवी ओपनर (रोहित शर्मा) निचे आकर बल्लेबाजी करता है.' उनका मानना है कि अगर शर्मा ने खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए कदम उठाया है तब तो ठीक है, लेकिन यदि उन्होंने मना किया है तो उन्हें पहले या दूसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.
पूर्व कप्तान का मानना है कि शर्मा को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजकर टीम ने विपक्षी टीम के सामने एक गलत संदेश दिया था. गावस्कर के अनुसार एक बैटर लंबे समय से पारी की शुरुआत कर रहा हो और आप उसके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर देते हैं तो खिलाड़ी का विश्ववास डगमगा जाता है.
T20 World Cup: धुआंधार शतकीय पारी के साथ बटलर ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
उन्होंने आगे कहा अगर इस मुकाबले में किशन 70 प्लस की पारी खेलने में कामयाब होते तो टीम के निर्णय और उनकी जमकर सराहना होती, लेकिन ऐसा न हो पाया. फिलहाल असफलता हाथ लगी है तो आपको आलोचनाओं का सामना करना ही पड़ेगा. पूर्व कप्तान के अनुसार मुझे नहीं समझ आ रहा कि क्या असफल होने का डर था.
T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?
.