समय गुजरने के साथ ही जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कोहली की एक और विराट परीक्षा का समय भी नजदीक आ रहा है. पाकिस्तान से पहले मैच में बुरी तरह मात खाने के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस उत्सुकता और थोड़ी नर्वसता के साथ अक्टूबर 31 का इंतजार कर रहे हैं, जब टीम इंडिया लगभग करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. पूर्व क्रिकेटरों के सुझावों में तेजी आ गयी है. सुनील गावस्कर ने इस मुकाबले में कई बदलाव करने का सुझाव दिया है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लगभग हर मैच में ही जीत दर्ज करनी होगी.
गावस्कर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर हार्दिक इस मैच में गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, तो भारत को को इलेवन में ईशान किशन को जगह देनी चाहिए. सनी बोले कि इस सीजन में ईशान किशन की फॉर्म बहुत ही शानदार रही है. ऐसे में मैं निश्चित तौर पर ईशान के नाम पर हार्दिक से पहले विचार करूंगा. वहीं गावस्कर ने एक और बदलाव की वकालत करते हुए इस मैच में मैनेजमेंट को भुवनेश्वर की जगह शार्दूल ठाकुर को इलेवन में खिलाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से देंगे इस्तीफा, जानें क्यों
गावस्कर ने यह भी कहा कि अगर आप इलेवन में ज्यादा बदलाव करते हो, तो आप सामने वाली टीम को यह भी संदेश दोगे कि आप बहुत ज्याद भयभीत हैं. और पिछली हार ने आपको बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. पूर्व ओपनर बोले कि पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत को ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है और बहुत ज्यादा बदलावों से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: घुटने नहीं टेकने पर क्विंटन डि कॉक ने मांगी माफी, कही दिल की बात
सनी ने कहा कि अगर आप ज्यादा बदलाव करते हो, तो इससे संदेश जाएगा की टीम एक ही हार से बहुत ज्यादा घबरा गयी है. यहां घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. यह सही है कि आप एक बड़ा मैच हारे हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि टीम टूर्नामेंट में अगला मैच नहीं जीतेगी. अगर आप अगले चार मैच जीते हैं, तो आप अंतिम चार में जगह बना सकते हैं और संभवत: फाइनल में भी. ऐसे में बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. वैसे इस मैच में हार्दिक का खेलना तय माना जा रहा है. ये संकेत इस बात से मिले हैं कि उन्होंने नेट पर गेंदबाजी की और इससे उन्हें बाहर किए जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया है.
IPL: जो संकेत आ रहे हैं, उससे लगता है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहे हैं.