IND vs NZ: स्पाइडर कैम ने बीच मैच में दिखाए 'नखरे', अंपायर को आखिर में रोकना पड़ा मैच- Video

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test) की तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंपायर को रोकना पड़ा मैच

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test) की तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया. दरअसल हुआ ये कि अश्विन (Ashwin) ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लेथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद दूसरे नए बल्लेबाज डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए. लेकिन जैसे ही नए बल्लेबाज ने क्रीज पर कदम रखा वैसे ही मैदान पर चक्कर लगाने वाला स्पाइडर कैम (Spider Cam) नॉन स्टाइक की ओर आकर अचानक रूक गया. 

IND vs NZ: एजाज पटेल का एक और बड़ा कारनामा, भारत में ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बने

हर किसी को लग रहा था कि वीडियो बनाने के लिए ही स्पाइडर कैम वहां पर रूका है. लेकिन जब स्पाइडर कैम ज्यादा देर कर एक ही जगह रूका रहा तो अंपायर भी हैरान रह गए.  ऐसे में अंपायर ने समय को देखते हुए जल्दी से टी ब्रेक की घोषणा कर दी. बाद में स्पाइडर कैम की खराबी को ठीक कर लिया गया. इसके बाद चायकाल के बाद फिर मैच शुरू हुआ.

वहीं, दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी स्पाइडर कैम को अपने बीच पाकर हैरान रह गए और उसके साथ मस्ती करते हुए दिखे. विराट कोहली से लकर अश्विन तक ने स्पाइडर कैम को देखकर मजे लिए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. T10 League फाइनल में आंद्रे रसेल की आंधी, 9 चौके और 7 छक्के, अकेले दम पर बदल दिया गेम, देखें Video

बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित की है. भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का टारगेट दिया है. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने शानदार 62 रन की पारी खेली, इसके अलावा पुजारा ने 47 और आखिरी समय में अक्षर पटेल ने धमाका किया और नाबाद 41 रन बनाए.

Advertisement

IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने 'डीम गेंद' पर टेलर को किया बोल्ड, OUT होने पर बल्लेबाज देखने लगा स्टंप- Video

अक्षर ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और चार छक्के जमाए. भारत की दूसरी पारी के दौरान एजाज ने 4 और रवींद्र ने 3 विकेट लिए. एजाज ने भारत की पहली पारी के दौरान 10 विकेट लिए थे. इस टेस्ट मैच में एजाज 14 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.त 

Advertisement

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला को लेकर क्या है विशेष तैयारियां, Keshav Prasad Maurya से जानिए