India vs New Zealand मुकाबले से पहले भारतीय संभावित XI को लेकर बहुत ही जोर-जोर से चर्चा थी. अब यह तो आप जानते ही हैं कि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को लेकर तो चर्चा World Cup 2023 के पहले ही मैच से चल रही हैं. एक बड़ा वर्ग चाहता था कि मोहम्मद शमी को इलेवन में खिलाया जाए, लेकिन प्रबंधन की अपनी ही सोच थी. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक बाहर हुए, तो अलग-अलग संयोजन के प्रस्ताव दिग्गजों की तरफ से आए. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अलग ही लाइन चुनते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खिलाने की मांग की. यह प्रस्ताव अजीब था क्योंकि एक तरह से वह तीन स्पिनरों को खिलाने की मांग कर कर रहे थे. आप देखिए कि फैंस ने इसे किस रूप में लिया. प्रबंधन ने इस फैन की बात को माना है
IND vs NZ लाइव ब्लॉग देखें
ये भाई साहब कैफ को ज्ञान दे रहे हैं. वैसे इस प्रशंसक की बात सही साबित हुई, लेकिन यह तो सवाल बनता ही है कि कैफ ने किस आधार पर यह लाइन चुनी
इस फैन ने शायद कैफ की मनोदशा पकड़ी. हो सकता है कि कैफ भी शायद यही सोच रहे थे कि न्यूजीलैंड टीम में लेफ्टी बल्लेबाज ज्यादा हैं. बहरहाल, प्रबंधन ने यह लाइन नहीं चुनी और जगह दी मोहम्मद शमी को