IND vs NZ: फाइनल में विराट-रोहिता या शमी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा सबसे बड़ा खतरा, न्यूजीलैंड टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान

Gary Stead Reaction on Varun Chakaravarthy: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final: न्यूजीलैंड के कोच ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है

India vs New Zealand Final ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे तथा इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा. बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है, जबकि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है.

गैरी स्टीड ने ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा,"उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था. वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है." उन्होंने कहा,"इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं."

स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी. उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा,"कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे."

स्टीड ने कहा,"जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं. मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास आठ टीमें थीं और अब दो रह गई है. इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है और अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी."

न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. स्टीड ने स्वीकार किया के यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है.

उन्होंने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लाहौर में खेल कर यहां आ रहे हैं और हमने कल यात्रा का पूरा दिन बिताया. इससे थोड़ा परेशानी महसूस होती है लेकिन अब मैच के लिए तैयार होने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है." स्टीड ने कहा,"हम अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हैं और कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ती. आपको बस फाइनल में खेलने के लिए अपने शरीर और दिमाग को सही स्थिति में लाने की जरूरत होती है और अगले दो दिन हम इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, 23.75 करोड़ में खरीदे इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने ओपनर? शिखर धवन ने धोनी के 'मास्टर स्ट्रोक' पर किया बड़ा खुलासा, जिससे बदली टीम इंडिया की किस्मत

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को अपशब्द कहने को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नड्डा-रिजिजू के तीखे सवाल, Sonia से माफी की मांग
Topics mentioned in this article