Ind vs Nz 3rd Test: "या तो पूरी तरह से अच्छे खेल के...", फैंस रोहित और विराट पर बुरी तरह से बरसे

India vs New Zealand, 3rd Test: वानखड़े में सबसे जरुरत के समय रोहित और विराट का वही हाल हुआ, जो पिछले मैच में हुआ. और इसने फैंस को बहुत ही ज्यादा खफा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड सीरीज इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की नाकामी के लिए भी जानी जाएगी
नई दिल्ली:

Ind vs Nz 3rd Test: वानखेड़े  टेस्ट का परिणाम जो होगा, सो होगा, लेकिन अगर यह कह दिया जाए कि यह भारतीय जमीं पर रोहित (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर की सबसे बदतर सीरीज है, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा. अगर न्यूजीलैंड ने मेजबानों का इतना बुरा हाल किया है, तो निश्चित रूप से इसका दोष सबसे ज्यादा इन दोनों को ही लेना होगा. सबसे ज्यादा उम्मीदें इन दोनों से ही थीं, लेकिन इन दोनों ने उम्मीदों की पूरी तरह हवा निकाल कर रख दी. और तीसरे टेस्ट में वानखेड़े में 147 रनों के पीछे दौरान जब दोनों दिग्गज एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए, तो करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और तमाम फैंस इन दोनों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं, नसीहते दे रहे हैं. 

आप देख रहे हैं, यह सोशल मीडिया पर अब एक नए तरीके का सर्वे फैंस करते हैं, आप देखें कि कैसी मांग रोहित को लेकर शुरू हो गई है

फैंस की मांग जो मांग है, सो है. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि इस सीरीज ने बीसीसीआई और सेलेक्टरों को इन दोनों को लेकर नया विचार जरूर दिया होगा

कम से कम व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में तो इस फैन का नजरिया एकदम सही ही लगता है. जैसा प्रदर्शन इन्होंने किया है, उस पर बात एकदम सही बैठती है

Advertisement

जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो उसे देखते हुए यह कमेंट तो हल्का ही है

Advertisement

अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. और यह सीरीज दोनों दिग्गजों के बारे में बहुत कुछ तय कर देगी

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire 2025: गाजा में जंग ख़त्म अब आगे क्या होगा? | Donald Trump | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article