भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 3-0 से परास्त करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है. पूरे सीरीज के दौरान एक दो खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो सभी भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आए. नवनियुक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के दौरान बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस उम्दा प्रदर्शन के लिए क्रिकेट के गलियारों में उनकी जमकर सराहना हो रही है.
इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी T20 मुकाबला बीते कल कोलकाता (Kolkata) स्थित ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला गया. इस मुकाबले में कीवी टीम सम्मान की लड़ाई के लिए मैदान में उतरी थी, लेकिन इस मुकाबले में भी उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. कीवी टीम आखिरी T20 मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवरों में महज 111 रनों पर ही ढेर हो गई.
गजब! गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को सोढ़ी ने एक हाथ से लपका, लोग हुए अवाक, देखें Video
इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 16 गेंद शेष रहते 73 रनों से बड़ी जीत हासिल की. कीवी के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस प्रकार हैं-
बता दें तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए 27 वर्षीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं पूरे सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है.
फैंटेसी गली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज
.