IND Vs NZ: मुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) 0 पर आउट हुए. कोहली जिस तरह से एलबीडब्ल्यू आउट हुए उसने विवाद खड़ा कर दिया, क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी कोहली के आउट दिए जाने वाले फैसले पर हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इसपर रिएक्ट किया. बता दें कि कोहली को एजाज पटेल ने अपनी शानदार गेंद पर एलीडब्लू आउट किया था. दरअसल टीवी रिप्ले में देखकर ऐसा लगा कि गेंद बैट और पैड दोनों पर एकसाथ लगी थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण बल्लेबाज को आउट दे दिया था. एक तरफ जहां अंपायर के फैसले पर फैन्स हैरान रह गए तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया फैन्स ने मीम्स (Memes) शेयर कर इसपर रिएक्ट किया.
रोहित शर्मा को टेस्ट में मिल सकती है उपकप्तानी, साउथ अफ्रीका दौरे की पुष्टि: सूत्र
सोशल मीडिया पर कई मीम्स अंपायर के फैसले पर लोगों ने शेयर किया और साथ ही अंपायर का मजाक बनाते हुए जोक्स भी शेयर किए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मीम्स को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. भले ही कोहली गलत फैसले का शिकार हो गए लेकिन 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया है. कोहली बतौर कप्तान 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
एक तरफ जहां फैन्स इस फैसले पर नाराज हुए तो वहीं दूसरी ओर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने भी अंपायर के फैसले पर रिएक्ट किया और इसे थर्ड क्लास अंपायरिंग करार दिया. अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह थर्ड अंपायर है या फिर थर्ड क्लास अंपायरिंग.'
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.














