IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच रोमांचक रहा था और ड्रा पर खत्म हुआ. अब मुंबई टेस्ट मैच (Mumbai Test Match) में भारतीय टीम पुरानी गलतियों को सुधार कर मैदान पर उतरेगी और जीत हासिल करना चाहेगी. मुंबई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अश्विन., जडेजा और पटेल इस टेस्ट मैच में एक बार फिर भारत के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
Ind vs Nz: लेकिन अश्विन तोड़ सकते हैं कुंबले का यह रिकॉर्ड, अब नजर इस दिग्गज पर टिकी
5 साल बाद मुंबई में टेस्ट मैच, भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Test Match) में खेला जाएगा. 5 साल के बाद कोई टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाला है. 2016 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराया था. इस मैदान पर भारत ने कुल 25 मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. 7 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
कैसा रहेगा पिच
मुंबई के वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजी को मदद करती है लेकिन आखिरी के दो दिन स्पिनरों को मदद कर सकती है. ऐसे में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल मैच में भारत के लिए शानदानर परफॉर्मेंस कर सकते हैं.
कोहली की वापसी से मजबूत भारतीय टीम
भारतीय संभावित XI में बदलाव हो सकते हैं. पुजारा और रहाणे का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा. कोहली कप्तान के तौर पर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं.
संभावित XI
शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अश्विन, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
हेडली का रिकॉर्ड निशाने पर
बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच में अश्विन ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया था. अश्विन अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने भज्जी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया था. अब मुंबई टेस्ट मैच में भी अश्विन का एक रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है.
सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने से सिर्फ 8 विकेट दूर
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट (India vs New Zealand Test Cricket) के इतिहास में वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) के नाम है. हेडली ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 65 विकेट हासिल किए हैं. बात करें अश्विन तो इस भारतीय स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 58 विकेट हासिल किए हैं. यानि मुंबई टेस्ट मैच के दौरान यदि अश्विन 7 विकेट लेने में सफल रहे तो रिचर्ड हेडली की बराबरी कर लेंगे और 8 विकेट लेने में सफल रहे तो भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में सर्वाधिक विकेट
रिचर्ड हेडली - 14 मैचों में 65
आर अश्विन - 8 टेस्ट में 58
बिशन बेदी - 12 टेस्ट में 57
इरापल्ली प्रसन्ना - 10 टेस्ट में 55
टिम साउदी - 10 टेस्ट में 52
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा