पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक कारखाने में गैस लीक से हुए विस्फोट में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हुई है धमाका इतना शक्तिशाली था कि कारखाने की बिल्डिंग और आसपास के सात घरों की छतें गिर गईं रेस्क्यू 1122 ने बताया कि विस्फोट की शुरुआत कारखाने के बॉयलर फटने से हुई थी, बाद में गैस लीक कारण बताया गया