IND vs NZ 2nd Test: "अब महान विराट कोहली...', फैंस पूर्व कप्तान पर बुरी तरह बरसे

Virat Got out cheaply: विराट के सस्ते में आउट होने से ज्यादा चर्चे उनके तरीके के हो रहे हैं. यहां से कोहली को खासा चिंतन मनन करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: विराट कोहली का आउट होना फैंस को हजम नहीं हो रहा है
नई दिल्ली:

Fans lambasted on Kohli: एक आम आदमी की कहावत है कि जब बुरा वक्त आता है, तो कुत्ता भी ऊंट पर चढ़कर काट लेता है! और कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी में तब देखने को मिला, जब विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसी गेंद पर आउट हो गए, जिस पर शायद दस में से एक ही गेंद पर आउट हों. और लगता है कि वह एक गेंद यही थी, लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस को कोहली (Kohli got out cheaply) का आउट होना बिल्कुल भी हजम नहीं हो रहा. आम तो आम फैंस दिग्गज संजय मांजरकेर और पूर्व कोच रवि शास्त्री भी बोलने को मजबूर हो गए हैं. वजह साफ है कि पहले किसी ने विराट को शायद ही फुलटॉस गेंद पर आउट होते हुए देखा. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस का बहुत ही ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐसे-ऐसे कमेंट देखने को मिल रहे हैं, जो आम तौर पर नहीं ही ही मिलते.

जब दिल बहुत ही दुखी होता है, तो ऐसे ही भाव निकलते हैं.

कोहली की इस महिला फैन की बात सुनिए कि क्या कह रही है

Advertisement

रचनात्म कलाकारों को भी बुरे वक्त में बहती गंगा में हाथ धोने का मौका मिल जाता है

सोशल मीडिया पर सर्वे भी शुरू हो गया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article