IND vs NZ, 1st Test, Day 1: पहले दिन अय्यर और जडेजा ने भारत को किया मजबूत, detail report

Ind vs Nz 1st Test, Day 1: गिल ने अपने कट और ड्राइव का शानदार नमूना पेश करके पहले सत्र में न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर पटेल को बैकफुट पर रखा था लेकिन उनके दूसरे सत्र के पहले ओवर में पवेलियन लौटने से भारतीय पारी का प्रवाह प्रभावित हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Ind vs Nz 1st Test, Day 1; श्रेयस अय्यर ने पहले टेस्ट के मौके को अच्छी तरह भुनाया
कानपुर:

श्रेयस अय्यर ने वीरवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के और अपने पहले ही टेस्ट में छाप छोड़कर नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ अटूट शतकीय साझेदारी निभायी. इससे भारत ने काइले जैमिसन के झटकों से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिनचार विकेट पर 258 रन बना लिए हैं.  कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ‘टेस्ट कैप' हासिल करने वाले अय्यर 75 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अय्यर ने अब तक 136 गेंदों का सामना करके सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं उन्होंने जडेजा (100 गेंदों पर नाबाद 50 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये अब तक 113 रन की नाबाद साझेदारी की. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल छह ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (93 गेंदों पर 52 रन) की पारी आकर्षण का केंद्र रही. चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाये, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13 रन) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

SCORE BOARD

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे जहीर खान ने टॉस को लेकर छिड़का न्यूजीलैंड के जख्मों पर नमक

लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमिसन (47 रन देकर 3) ने फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उन्होंने सुबह के सत्र में अग्रवाल को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराने के बाद गिल और रहाणे को बोल्ड किया. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (43 रन देकर एक) ने इस बीच पुजारा की एकाग्रता भंग की. पिच धीमी थी और उस पर गेंद नीचे रह रही थी, लेकिन उस पर अपेक्षित टर्न नहीं मिल रहा था जिससे न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनरों अयाज पटेल (21 ओवर में 78 रन), विलियम सोमरविले (24 ओवर में 60 रन) और रचिन रविंद्र (सात ओवर में 28 रन) को जूझना पड़ा. गिल और अय्यर दोनों ने स्पिनरों के सामने खुलकर बल्लेबाजी की.

अय्यर शुरू में थोड़ा सा असहज दिखे लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी नैसर्गिक बल्लेबाजी शुरू कर दी तथा संयमित आक्रामकता के साथ रन बटोरे. उन्होंने रवींद्र के खिलाफ खूबसूरत कट और ड्राइव लगाकर 94 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पटेल और सोमरविले की बारी थी जिन पर उन्होंने लांग ऑन और मिडविकेट पर छक्के लगाये. जडेजा के जैमीसन पर लगाये गये लगातार दो चौके दर्शनीय थे. उन्होंने 99 गेंदों पर अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद चिर परिचित अंदाज में जश्न मनाया. जडेजा ने अपनी पारी में छह चौके लगाये हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय पाक टीम की हुई घोषणा, देखें लिस्ट

Advertisement

गिल ने अपने कट और ड्राइव का शानदार नमूना पेश करके पहले सत्र में न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर पटेल को बैकफुट पर रखा था लेकिन उनके दूसरे सत्र के पहले ओवर में पवेलियन लौटने से भारतीय पारी का प्रवाह प्रभावित हुआ. जैमिसन की फुललैंग्थ गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के लिये गिल आगे बढ़े लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटों में समा गयी. जेम्स एंडरसन ने इस साल के शुरू में उन्हें इसी तरह से आउट किया था. गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और पटेल पर छक्का लगाया. पुजारा के पास शतक का लंबा इंतजार समाप्त करने का यह बेहतरीन मौका था। उन्होंने जैमीसन और पटेल पर चौका लगाकर अभी हाथ खोलने का प्रयास किया था कि साउदी की पांचवें स्टंप की लाइन पर की गयी गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई ब्लंडेल के दस्तानों में समा गयी. पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में लगाया था. वह पिछले 23 टेस्ट और 39 पारियों से तिहरे अंक में नहीं पहुंचे हैं और इस बीच उनका औसत 28.78 रहा है.

Advertisement

यही आलम रहाणे का रहा जिनके करियर के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच अहम साबित हो सकते हैं. एकबारगी लग रहा था कि ग्रीन पार्क की पिच उन्हें रास आ रही है और वह बड़ी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर लेंगे लेकिन जैमीसन ने जल्द ही यह भ्रम तोड़ दिया. रहाणे ने जैमसन की बाहर जाती गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के प्रयास में अपने विकेटों पर खेला. इससे ठीक पहली गेंद पर वह डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बचे थे. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए. इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत ने आठवें ओवर में ही अग्रवाल का विकेट गंवा दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Ind vs Nz 1st Test: कुछ ऐसे राहुल द्रविड़ ने बदलवा दी परंपरा, अब गावस्कर को मिला सम्मान

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले गिल ने मैदान के चारों तक आकर्षक शॉट खेलकर अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया उन्होंने साउदी के पहले स्पैल में सतर्कता बरतने के बाद अपने खूबसूरत कट और ड्राइव से बायें हाथ के स्पिनर पटेल की लेंथ बिगाड़ी. गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 61 रन जोड़े.

VIDEO: पिछले दिनों सचिन ने सामाजिक कार्यों के सिलसिले में मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . ​

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई