IND vs NED: रोहित शर्मा इस बड़े मुकाम से सिर्फ 12 रन दूर, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे भारतीय, सहवाग और सचिन ही हैं आगे

बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर भी एक रिकॉर्ड होगा. दरअसल, रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 14 हजार रनों के आंकड़ों को छूने से सिर्फ 12 रन दूर है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में रोहित हासिल कर सकते हैं खास मुकाम

भारत और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 45वां और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारत ने टूर्नामेंट में खेले अभी तक 8 में से 8 मैच जीते हैं, ऐसे में टीम इंडिया के नजरिए से यह मैच का कोई खास महत्व नहीं है, लेकिन टीम फिर भी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि अगर नीदरलैंड्स इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

हालांकि, फिर भी भारतीय फैंस के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि विराट कोहली के पास इस मैच में वनडे में शतकों का अर्द्धशतक लगाने का मौका होगा. वहीं बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर भी एक रिकॉर्ड होगा. दरअसल, रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 14 हजार रनों के आंकड़ों को छूने से सिर्फ 12 रन दूर है.

Advertisement

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 311 मैचों की 324 पारियों में 46.93 की औसत से 13988 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 40 शतक और 71 अर्द्धशतक आए हैं. भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग ने नाम हैं, जिन्होंने 332 मैचों की 400 पारियों में 41.54 की औसत से 16119 रन बनाए हैं. सहवाग ने 36 शतक और 67 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 346 मैचों की 342 पारियों में 48.07 की औसत से 15335 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए बतौर ओपनर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 12 रन और बना लेते हैं तो वो भारत के लिए बतौर ओपनर 14 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत से बांग्लादेश को होगा सीधा फायदा, नीदरलैंड्स होगी बाहर, जानिए पूरा गणति

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWC23 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान रह सकते हैं बाहर

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत