भारत को जीत दिलाने पर उमरान ने कहा, मैं टीम इंडिया के लिए बेस्ट देता रहूंगा, दोस्त अब्दुल समद ने यूं रिएक्ट कर जीता दिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार गेंदबाजी करने के बाद उमरान मलिक (Umran Malik) के इंटरनेशनल डेब्यू की चर्चा खूब जोर से चलने लगी थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेले गए टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उमरान मलिक की सफलता से गदगद हैं अब्दुल समद

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार गेंदबाजी करने के बाद उमरान मलिक (Umran Malik) के इंटरनेशनल डेब्यू की चर्चा खूब जोर से चलने लगी थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेले गए टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें 5 मैचों की टी-20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन आयरलैंड की धरती पर दो टी-20- मैचों की सीरीज में उमरान को मौका मिला. पहले टी20 में उमरान केवल 1 ओवर ही कर पाए और 14 रन दिए. लेकिन दूसरे टी-20 में उमरान को पूरे 4 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिला और 42 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे.

कप्तान हार्दिक ने उमरान को आखिरी ओवर में गेंदबाजी कराई और तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. भले ही दो टी-20 मैचों में उमरान की गेंदबाजी में वो रफ्तार देखने को नहीं मिली जिसके लिए वो जाने जाते हैं. 

* "कैसे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक ने आखिरी 3 गेंद पर पलटा मैच, अपने दूसरे ही मैच में बने हीरो- Video
* 'इस वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में Umran Malik पर जताया भरोसा, कप्तान ने कही ये खास बात
* उमरान मलिक को ऐसे मिला इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी थी गेंद- Video

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

दूसरे टी-20 में उमरान से सबसे तेज गेंद 151kmph की रफ्तार के साथ की थी. अब यह देखना होगा कि इंग्लैंड में होने वाले टी-20 सीरीज में उमरान को मौका मिलता है या नहीं. वैसे आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के बाद उमरान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को शुक्रिया कहा है और ये भी कहा कि वो आगे से और भी ज्यादा मेहनत करेंगे.

Advertisement

उमरान मलिक ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद, आपने मुझे इतना सपोर्ट किया. यह वास्तव में शानदार जीत रही है. मैं आगे से अपना बेस्ट टीम इंडिया के लिए देता रहूंगा.'

Advertisement

मलिक के इस पोस्ट पर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इमोजी शेयर कर रिेएक्ट किया है तो वहीं उमरान के दोस्त अब्दुल समद (Abdul Samad) ने कमेंट में लिखा है कि 'आप इसी तरह आगे बढ़ते रहो.'

बता दें कि उमरान को आईपीएल ले जाने का श्रेय अब्दुल समद को ही जाता है. समद के कारण ही उमरान को आईपीएल में हैदराबाद की टीम में मौका मिला था. जहां उमरान को अपनी काबिलियित दिखाई और फिर आईपीएल में डेब्यू किया.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla