IND vs IRE: संजू सैमसन टीम इंडिया में लौटे, तो खुश हुआ सोशल मीडिया, लेकिन इस खिलाड़ी की अनदेखी से निराश

IND vs IRE: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया संजू...संजू (Sanju Samson) चिल्ला रहा था. और बुधवार को उनकी यह मांग पूरी हो ही गयी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs IRE: संजू सैमसन के समर्थकों की दुआ रंग लायी
नई दिल्ली:

इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली दो टी20 मुकाबले के लिए सेलेक्टरों ने टीम इंडिया घोषित की, जो फैंस के एक बड़े वर्ग की वह मन की मुराद भी पूरी हो गयी, जिसकी मांग वह पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे. कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुयी, तो कुछ को आराम दिया गया, तो किसी का चयन न होने से फैंस निराश भी हैं. पहले बात मन की मुराद की, जो पूरी हुई संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया में वापसी से. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया बहुत ही जोर-शोर संजू..संजू चिल्ला रहा था. सैमसन को चुनने की मांग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों में विफलता के बाद और भी ज्यादा बढ़ गयी थी. लेकिन अब जब सैमसन की वापसी हुई, तो सोशल मीडिया जमकर झूम उठा. आप खुद प्रतिक्रियाएं देखिए. देखिए कि फैंस को कितना ज्यादा भरोसा है संजू पर

फैंस ने दिल खोलकर वापसी का स्वागत किया है

ऐसी प्रतिक्रियाओं की कमी नहीं है

Advertisement

कुछ नसीहत भी दे रहे हैं पंत को संजू के बहाने

Advertisement

लेकिन मुंबई के पृथ्वी शॉ का चयन न होने से एक वर्ग में निराशा है. लेकिन ओपनर पृथ्वी को फिट करें, तो कैसे करें?

Advertisement
Advertisement

फैंस की अपनी भावनाएं होती हैं...

गंभीर प्रशंसक भी चिंता में हैं

यह भी पढ़ें:

* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट