Ind vs Eng: "यशस्वी धर्मशाला में जीतेगा...", चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, तो फैंस ने लगा दी एक और अवार्ड पर मुहर

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी के बल्ले से सीरीज में दो दोहरे शतक निकल चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वाले खुश नहीं हैं

Advertisement
Read Time: 2 mins
Y
नई दिल्ली:

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के शुरुआती तीन टेस्टों के बाद लेफ्टी यशस्वी जायसवाल  Yashasvi Jaiswal) बड़े सुपरस्टार बन गए हैं. सीरीज खत्म होते-होते अंग्रेजों का क्या हाल होगा, यह आप अच्छी तरह समझ सकते हैं. जायसवाल तीन टेस्टों तक ही दो दोहरे शतकों सहित आठ सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन करोड़ों फैंस इस बात से हैरान हैं कि जायसवाल को इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं मिला. विशाखापट्टम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैच के हीरो रहे, तो राजकोट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) प्लेयर ऑफ द मैच ले उडे़. जायसवाल हाथ मलते रह गए, तो यह मलाल जायसवाल के चाहने वालों के दिलों तक भी पहुंचा. बहरहाल, पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बड़ा पुरस्कार यशस्वी का इंतजार कर रहा है. आकाश चोपड़ा ने X (पूर्व) में ट्विटर पर भविष्यवाणी करते हुए लिखा, "अभी तक यशस्वी को एक भी प्लेयर ऑफ द मैच का नहीं मिला, लेकिन धर्मशाला में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनेगा."

यह भी पढ़ें:

अकरम का यह सुपर रिकॉर्ड तोड़ने से जरा सा चूक गए जायसवाल, लेकिन इस मामले दी ग्रेट पेसर को मात, इन 6 को भी दी पटखनी

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

Advertisement
Advertisement

अब जब बात आकाश चोपड़ा जैसे महीन समीक्षक ने कही है, तो जाहिर है कि इसके सच होने में किसी को भी कोई शक नहीं है. और चोपड़ा का यह कथन उन फैंस को राहत और खुशी प्रदान करेगा, जो उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच न मिलने पर बहुत ही ज्यादा रोष प्रकट कर रहे हैं. फैंस का भरोसा देखिए

Advertisement
Advertisement

प्रशंसक का अंदाज देखिए

फैंस की सोच तो चोपड़ा से भी आगे हैं

Featured Video Of The Day
Rhea Singha Miss Universe India 2024 : मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा से NDTV की Exclusive बातचीत