IND vs ENG 5th Test: नए 'सिक्सर किंग' बने यशस्वी जायसवाल, इस रिकॉर्ड लिस्ट में एक साथ सचिन, रोहित समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में इससे पहले सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पारियों में 25 छक्के लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: नए 'सिक्सर किंग' बने यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Achieve huge Milestone: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में यशस्वी जायसवाल पहली पारी में 57 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दौरान जायसवाल ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. जायसवाल ने इस पारी के साथ ही एक बड़े रिकॉर्ड क्लब में जगह बना ली है. यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 26 छक्के लगाए हैं और वो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, कपिल देव और ऋषभ पंत को पछाड़कर आगे निकल गए हैं.

टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में इससे पहले सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पारियों में 25 छक्के लगाए थे. इसके बाद लिस्ट में रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 पारियों में 22 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा कपिल देव इस लिस्ट में पहले तीसरे स्थान पर थे. कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 पारियों में 21 छक्के लगाए थे. वहीं लिस्ट में आखिरी स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 पारियों में 21 छक्के लगाए हैं. जायसवाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं, जिन्होंने 9 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 26 छक्के लगाए हैं.

बात अगर मैच की करें तो धर्मशाला में सीरीज के पहले मुकाबले के दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने एक बार फिर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, इंग्लैंड अच्छी शुरुआत की फायदा नहीं उठा पाई और 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसाया. कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन ने चार विकेट झटके.

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटने के बाद जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर 57 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने. हालांकि, पहले दिन स्टंप्स तक रोहित शर्मा 83 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों के दम पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. तो शुभमन गिल 39 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों के दम पर 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "जो मुझे अब मिल रहा है..." कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह उनके पतन का कारण..." BCCI अध्यक्ष ने बताया आखिर क्यों इंग्लैंड का बैजबॉल हुआ फेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा