IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने अब राहुल द्रविड़ का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत के लिए ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बने

India vs England Test Series: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने अब राहुल द्रविड़ का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal surpass Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में हो रही टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के चौथे मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए. यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन शतक से चूक गए. उन्होंने 117 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. यशस्वी जायसवाल को इस मुकाम को हासिल करने के लिए 55 रनों की जरुरत थी और जैसे ही उन्होंने आखिरी सेशन में शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लिया, वैसे ही उनके इस सीरीज में 600 रन पूरे हो गए.

जायसवाल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाये हैं. जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने के कारनामे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई के साथ शामिल हो गए हैं. सुनील गावस्कर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में एक टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि सरदेसाई ने यह उपलब्धि 1970-71 में वेस्टइंडीज में हुई सीरीज में हासिल की थी.

Advertisement

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने  2002 में इंग्लैंड के खिलाप 6 पारियों में 100.3 की औसत से 602 रन बनाए थे. जायसवाल के अब इस सीरीज में 618 रन हो चुके हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 2017-2017 में 5 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बनाए थे.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो पहले दिन अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 302 रन से आगे बढ़ाई. जडेजा ने पहले सत्र में बाकी बचे तीन विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने 122 रन बनाए जबकि ओली रॉबिनसन ने 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बेन फोक्स ने 47 और जैक क्रॉली ने 42 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद है. भारत के लिए पहली पारी में जायसवाल ने 73 तो शुभमन गिल ने 38 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने दूसरे दिन 84 रन देकर चार विकेट झटके. भारत अभी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखकर उबासी लेने लगा बॉल बॉय, फिर रवि शास्त्री के कमेंट्री ने माहौल बना दिया

Advertisement

यह भी पढ़ें: जायसवाल ने जल्द ही कर दी बड़ी शुरुआत, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' का बचना मुश्किल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India