Ind vs Eng: 'हम इस यॉर्कर का ताउम्र लुत्फ उठाएंगे', जसी की यॉर्कर की पूरी दुनिया में गूंज

Jasprit Bumrah: बुमराह की इस प्रचंड यॉर्कर को आने वाले सालों में हमेशा याद किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Jasprit Bumrah: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह के नाम की गूंज रही
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah: विशाखापट्टनम में जारी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. भारतीय बॉलरों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रनों पर समेटकर 143 रनों की अहम बढ़त हासिल करते हुए खुद को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है. और अगर ऐसा हुआ, तो उसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की आंखें खोल दीं. बुमराह ने छह विकेट चटकाए, लेकिन चर्चा का केंद्र और आकर्षण का विषय बन गई जस्सी की मैजिक यॉर्कर, जिसका जादू पूरे क्रिकेट जगत पर सिर चढ़कर बोल रहा है. जो भी इस यॉर्कर (Yorker) को देख रहा है, वह बार-बार वीडियो को रिपप्ले कर रहा है. आप देखिए कि फैंस और बाकी तमाम लोगों कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. यॉर्कर को चोपड़े के तीन शब्दों में समझें

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

Ind vs Eng 2nd Test: "यह यॉर्कर आपकी...", पठान ने बुमराह की बॉलिंग को लेकर किया बड़ा कमेंट

शोएब की याद आ गई इन भाई साहब को

बात सही कह रहे हैं ये जनाब

हम आने वाले सालों तक इस यॉर्कर को देखेंगे

दिल ले गई यॉर्कर जस्सी की !

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ruby Dhalla Exclusive: Canda की PM Race में शामिल भारतवंशी रूबी डल्ला के सामने क्या चुनौती?