Ind vs Eng: 'वर्तमान में पूर्व कप्तान विराट...', अब स्टार बल्लेबाज के बाकी तीन टेस्ट में खेलने को लेकर उठ रहे सवाल

Virat Kohli: पूर्व कप्तान को बीसीसीआई ने उनके अनुरोध पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों से रिलीज कर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूर्व कप्तान Virat Kohli को शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए उनके अनुरोध पर रिलीज कर दिया गया था
नई दिल्ली:

Ind vs Eng 2nd Test:  इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत में ही मानो टीम इंडिया को किसी की नजर लग गई. पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ही स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohlil) बाहर हुए, तो मैच भी 28 रन से हार गए. पहले टेस्ट में हार क्या हुई कि दो और खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. बहरहाल, समस्या यहीं खत्म होते नहीं दिख रही है. अब यह भी खबरें आ रहीं हैं कि मोहम्मद शमी सहित कुछ खिलाड़ियों का पूरी सीरीज में ही दिखना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. विराट कोहली को लेकर हालिया अपडेट सामने आया है, जिन्होंने शुरुआती दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया था. 

IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

अब रिपोर्ट ऐसी आ रही है कि कोहली फिलहाल देश से बाहर हैं. और अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैच खेलने पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि वह इन मैचों में सेवाएं दे भी पाएंगे या नहीं. एक रिपोर्ट में  कहा गया है, 'कोहली की अनुपस्थिति के कारणों पर रोशनी नहीं डाली जा सकती है, लेकिन कोहली इस समय देस से बाहर हैं. और यह बात उनके बचे हुए बाकी तीन टेस्ट मैचों में भी खेलने पर सवाल खड़ा करती है. 

इससे पूर्व कुछ ही दिन पहले जारी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने कहा था कि कोहली ने निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया था. इसको लेकर विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और सेलेक्टरों से विस्तार से बात की थी. वहीं, उन्होंने सूचित किया था कि कुछ हालात ऐसे बन पड़े हैं कि उनकी उपस्थिति बहुत ही ज्यादा जरूरी है. 
 

Featured Video Of The Day
Leh Ladakh Protest: कर्फ्यू लगने के बाद कैसे हैं लेह के हालात, देखें Ground Report