IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे अनुभवी स्पिनर चोट के कारण सीरीज से बाहर

Jack Leach: भारतीय दौरे पर आई टीम में सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के चलते सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jack Leach: जैक लीच चोट के कारण सीरीज से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से होना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. वहीं इस सीरीज के तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है. भारतीय दौरे पर आई टीम में सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के चलते सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा की. लीच के स्थान पर किसी और खिलाड़ी को अभी शामिल नहीं किया गया है. इससे संकेत मिलता है कि टॉम हार्टले, रेहान अहमद और शोएब बशीर की स्पिन तिकड़ी ही बचे हुए दौरे में जारी रहेगी. जो रूट इंग्लैंड के चौथे स्पिन विकल्प हैं.

ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा,"वह अगले 24 घंटे में अबुधाबी से घर के लिए रवाना होगा, जहां इंग्लैंड की टीम 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रूकी हुई है." इसके अनुसार,"लीच अपने 'रिहैबिलिटेशन' के लिए इंग्लैंड और समरसेट की चिकित्सा टीम के साथ काम करेंगे." 32 वर्षीय लीच के नाम 36 टेस्ट में 126 विकेट हैं और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

Advertisement

जैक लीच को हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें सीरीज के दूसरे मैच से बाहर होना पड़ा. बाएं हाथ के स्पिनर लीच अब अबू धाबी से वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे. इंग्लैंड की टीम वर्तमान में दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच लंबे अंतराल के दौरान अबू धाबी में रुकी हुई है. बता दें, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

Advertisement

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन, गेंदबाज की घातक यॉर्कर को दिया नया नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: आरोपी के Finger Print हुए मैच | Delhi Election: CM Yogi की Kejriwal को चुनौती
Topics mentioned in this article