Ind vs Eng: "जड्डू टी-20 समझ के...", जडेजा से हुई नो-बॉल, तो वायरल हुई कप्तान रोहित की सलाह

Ravindra Jadeja: इंग्लैंड की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी में बैटिंग की थकावट का असर साफ दिखाई पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng) के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा पर बॉलिंग के दौरान बल्लेबाजी की थकावट का साफ असर दिखाई पड़ा. यूं तो जडेजा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ चार ही ओवर गेंदबाजी  की, लेकिन इन चार ओवरों में इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने चार ओवरों में 33 रन दे डाले. खासकर ओली पोप (Ollie Pope) ने जडेजा के खिलाफ ऐसे प्रचंड शॉट खेले कि देखने वालों ने दांत तले उंगली दबा ली. बहरहाल, जडेजा की थकावट का असर उनकी पिटाई से ज्यादा एक ओवर में फेंकी दो नो-बॉल में साफ दिखाई पड़ा. 

यह भी पढ़ें: 

Sarfaraz Khan: "जिस तरह से खेलते हैं...", सरफराज की बल्लेबाज़ी पर ऐसा कह कर दिग्गज कमेंटेटर ने गिना दी खूबियां

"उनको सही समय पर मौका मिला है ..." सरफराज खान के डेब्य पर मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात

यह इंग्लैंड की पारी का 31वां ओवर था, जिसमें जडेजा ने तीसरी और चौथी गेंद नो-बॉल फेंकी, तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा, जो स्टंप माइक के जरिए करोड़ों फैंस ने सुनी, तो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गई. दूसरी नो-बॉल  के बाद रोहित के मुंह से सहज ही निकला, 'यार ये जडेजा आईपीएल में भी इतने नो-बॉल नहीं डालता. टी20 समझके गेंदबाजी कर जड्डू"

Advertisement
Advertisement

आवाज आई, सोशल मीडिया ने लपक ली

Advertisement

फैंस को ये नो-बॉल हजम नहीं हुईं

Advertisement

फैंस मजे ले रहे हैं

(जारी है..)

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: झक सफेद लंबी दाढ़ी, जंप सूट ऐसा था तहव्वुर राणा का हुलिया