Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng) के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा पर बॉलिंग के दौरान बल्लेबाजी की थकावट का साफ असर दिखाई पड़ा. यूं तो जडेजा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ चार ही ओवर गेंदबाजी की, लेकिन इन चार ओवरों में इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने चार ओवरों में 33 रन दे डाले. खासकर ओली पोप (Ollie Pope) ने जडेजा के खिलाफ ऐसे प्रचंड शॉट खेले कि देखने वालों ने दांत तले उंगली दबा ली. बहरहाल, जडेजा की थकावट का असर उनकी पिटाई से ज्यादा एक ओवर में फेंकी दो नो-बॉल में साफ दिखाई पड़ा.
यह भी पढ़ें:
"उनको सही समय पर मौका मिला है ..." सरफराज खान के डेब्य पर मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात
यह इंग्लैंड की पारी का 31वां ओवर था, जिसमें जडेजा ने तीसरी और चौथी गेंद नो-बॉल फेंकी, तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा, जो स्टंप माइक के जरिए करोड़ों फैंस ने सुनी, तो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गई. दूसरी नो-बॉल के बाद रोहित के मुंह से सहज ही निकला, 'यार ये जडेजा आईपीएल में भी इतने नो-बॉल नहीं डालता. टी20 समझके गेंदबाजी कर जड्डू"
आवाज आई, सोशल मीडिया ने लपक ली
फैंस को ये नो-बॉल हजम नहीं हुईं
फैंस मजे ले रहे हैं